Lok Sabha Election: बदायूं सीट को लेकर चाचा-भतीजे में बनी बात, शिवपाल के बेटे आदित्य यादव आज भरेंगे नामांकन

ravigoswami
Published on:

लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर राजनीतिक पारा गरम है। इस बीच यूपी की समाजवादी पार्टी ने प्रत्याशियों की घोषणा के बाद कई उम्मीदवारों के नाम बदल चुकी है। वहीं बदायूं सीट से चल रहे तकरार के बीच अब बात बन चुकी है। जहां सपा प्रत्याशी आदित्य यादव आज अपना नामांकन कराएंगे। नामांकन में पिता शिवपाल यादव के अलावा पूर्व सांसद धर्मेंद्र यादव और कई अन्य बड़े चेहरों के पहुंचने की अटकलें हैं।

इससे पहले पूजा के लिए आदित्य बिरुआबाड़ी मंदिर गए और वहां आदिदेव भगवान शंकर की आराधना की। इसके बाद नगला शक्तिपीठ पहुंचकर भी माता रानी का आशीर्वाद लिया और नामांकन के लिए फार्म भरेंगे। बता दें इस संसदीय सीट से सपा के टिकट को लेकर अब तस्वीर साफ हो चुकी है। पार्टी मुखिया अखिलेश यादव ने रविवार शाम शिवपाल यादव के बेटे आदित्य को प्रत्याशी घोषित कर दिया।

हालांकि राज्यसभा में मुस्लिम चेहरा न भेजे जाने से यहां के कई पूर्व सांसद और नेता नाराज थे और सपा से बगावत कर दी थी। हालांकि, शिवपाल ने यहां पहुंचकर इन नाराज चेहरों को मनाया। साथ ही अब ये चेहरे भी आदित्य के चुनाव में साध खड़े होकर मुस्लिम वोटबैंक का रुख उनकी ओर मोड़ने का काम कर रहे हैं।