Lok sabha election in indore 2024 : इंदौर जिले में लोकसभा निर्वाचन के तहत 85 वर्ष से अधिक आयु के बुजुर्गों और दिव्यांग मतदाताओं के घर-घर जाकर मतदान का सिलसिला 4 मई से प्रारंभ होगा। यह सिलसिला 6 मई तक चलेगा। मतदान कराने के लिए 94 दलों का गठन किया गया है। उक्त कार्य की प्रभारी अधिकारी तथा डिप्टी कलेक्टर प्रियंका चौरसिया ने बताया कि उक्त मतदान दलो को शासकीय माध्यमिक उच्चतर विद्यालय मोतीतबेला से निर्धारित दिनों में सुबह 7 बजे मतदान सामग्री वितरित की जायेगी।
मतदान समाप्ति के पश्चात मतदान दल मतदान सामग्री और मत पत्र कलेक्टर कार्यालय में स्थित कोषालय के स्ट्रांग रूम में जमा करेंगे। उन्होंने बताया कि इंदौर में 85 वर्ष से अधिक आयु के 2 हजार 391 मतदाताओं तथा 443 दिव्यांग मतदाताओं ने अपने घर से मतदान करने की सहमति दी है।