Bjp First List: पूर्व केंद्रीय मंत्री ‘डॉ. हर्षवर्धन’ने राजनीति को कहा अलविदा, बोले- ‘मेरी क्लीनिक मेरा इंतजार कर रही’

ravigoswami
Published on:

लोकसभा चुनाव 2024 के लिए बीजेपी ने अपने 195 उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है। पहली सूची में बीजेपी ने कई पूर्व सांसदों की टिकट काट दी है। वहीं पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने टिकट कटने के बाद राजनीति से सन्यास लेने का ऐलान कर दिया है। दिल्ली की चांदनी चौक से चुनाव लड़ने वाले हर्षवर्धन ने राजनीति को अलविदा करते हुए सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर जानकारी देते हुए एक पोस्ट लिखा और कहा कि कृष्णा चौक की मेरी क्लीनिक मेरा इंतजार कर कर है।

डॉ. हर्षवर्धन ने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट कर जानकारी देते हुए कहा कि तीस साल से ज्यादा के अपने चुनावी करियर में मैंने सभी पांच विधानसभा और दो संसदीय चुनाव लड़े, जिनमें मैंने बड़े अंतर से जीत हासिल की। इनके अलावा, पार्टी संगठन, राज्य और केंद्र की सरकारों में कई प्रतिष्ठित पदों पर कार्य भी किया। अब मैं वापस अपने काम की ओर लौटना चाहता हूं।

उन्होनें अपने कैरियर को याद करते हुए लिखा की मैंने गरीबों और जरूरतमंदों की मदद करने की इच्छा के साथ कानपुर स्थित जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस में प्रवेश लिया तो मानव जाति की सेवा ही मेरा आदर्श वाक्य था। तत्कालीन आरएसएस नेतृत्व के आग्रह पर मैं चुनावी मैदान आया. वे मुझे केवल इसलिए मना सके क्योंकि मेरे लिए राजनीति का मतलब हमारे तीन मुख्य शत्रुओं – गरीबी, बीमारी और अज्ञानता से लड़ने का अवसर था।

गौरतलब है कि बीजेपी द्वारा जारी पहली सूची में राजधानी दिल्ली की पांच सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा की है। इसमें चांदनी चौक, नई दिल्ली, उत्तर-पूर्वी दिल्ली, दक्षिणी दिल्ली और पश्चिमी दिल्ली संसदीय सीट शामिल है। उत्तर-पूर्वी दिल्ली से सांसद मनोज तिवारी को छोड़कर भाजपा ने सभी मौजूदा सांसदों के टिकट काट दिए है।