Lok sabha Election: जम्मू कश्मीर की पूर्व CM महबूबा मुफ़्ती ने फिलिस्तीन के लिए लगवाए नारे, मचा बवाल

Share on:

जम्मू कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ़्ती के बयान से बवाल मच गया है। दरअसल महबूबा मुफ़्ती लोगों को ईद की मुबारकबाद देने के लिए श्रीनगर पहुंची थी। इस दौरान उन्होंने अचानक फिलिस्तीन का मामला उठा दिया और लोगों से नारे भी लगवा दिए. पूर्व सीएम ने मुफ्ती ने फिलिस्तीन पर बात करते हुए कहा कि फिलिस्तीन को आजाद कराने के लिए अल्लाह से दुआ करें. साथ ही मुफ्ती ने फिलिस्तीन को आजाद करें के नारे भी लगाए।

इतना ही नही महबूबा ने यह भी कहा कि जम्मू-कश्मीर के लोग मुश्किल हालात में फंसे हुए हैं, हमें इन मुश्किलों से आजाद करें. पूर्व सीएम ने कहा कि जब से बीजेपी जम्मू-कश्मीर में प्रशासन चलाने लगी है तब से वे कश्मीरी पंडित भी चले गये जो यहां रहा करते थे क्योंकि स्थिति ही ऐसी हो गई है।

उन्होने बीजेपी ने कश्मीरी पंडित समुदाय की पीड़ा एवं उनके दुख-दर्द को देशभर में वोट पाने के लिए ‘हथियार’ के रूप में इस्तेमाल किया. उन्होंने कहा कि मस्जिदों और मदरसों को गिराया जाता है, घरों को तोड़ा जाता है. हमारे देश के लोग, हमारे हिंदू भाई धर्मनिरपेक्ष हैं. वे इसमें यकीन नहीं करते हैं, यह उनके लिए सीख है कि यहां कई पंडित बड़े मुश्किल समय में भी रहते हैं तथा मुसलमान एवं हिंदू यहां उसी तरह रहने को तैयार हैं

फारूख अब्दुल्ला भी दिया बयान
वहीं इसके अलावा जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारूख अब्दुल्ला ने भी ईद की मुबारकबाद देते हुए कई बातें कही हैं. उन्होंने कहा कि अल्लाह मुसलमान पर रहम करे. हर जगह के मुसलमान मुश्किल दौर से गुजर रहे हैं, चाहे वह हमारा देश हो या फिलिस्तीन. इसके अलावा उन्होंने यह भी कहा कि जब फिलिस्तीन में लोग मारे जा रहे हैं तो इस्लामिक सरकारें चुप हैं,