आज चुनाव आयोग लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान करेगा। इसके साथ ही देश में आचार संहिता भी लागू हो सकती है। सभी पार्टियों की चुनावी रैली और जनसभा बेहद जल्द बंद होने वाली है। जिसके चलते पार्टियों के सभी बड़े नेता एक दिन में कई चुनावी रैली और जनसभा कर रहें है।
‘आज होगी लोकसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा’
आज शनिवार यानी 16 मार्च को मुख्य चुनाव आयुक्त करीब दोपहर 3 बजे दिल्ली के विज्ञान भवन में प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे। इस प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिये वे देश में आगामी लोकसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा करेंगे। माना जा रहा है कि मुख्य चुनाव आयुक्त आज लोकसभा चुनाव के साथ-साथ देश के 4 या 5 राज्यों में विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हो सकता है। इन राज्यों में आंध्र प्रदेश, ओडिशा, अरुणाचल प्रदेश और सिक्किम शामिल है।
’23 मई को रिजल्ट’
इस चुनाव सत्र में लगभग 97 करोड़ मतदाताओं, 10.5 लाख मतदान केंद्रों और 1.5 करोड़ चुनाव अधिकारियों के साथ होगा भारतीय आम चुनाव। सूत्रों के मुताबिक इस बार लोकसभा चुनाव कुल 7 फेज में संभव है। इसके साथ ही यह भी माना जा रहा है कि 15 अप्रैल से 19 मई के बीच यह फेज़ संभव है। इसके साथ ही 23 मई को रिजल्ट संभव है।