Lok Sabha Election: BJP की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक आज, इस दिन को आ सकती है उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट

ravigoswami
Published on:

लोकसभा चुनाव 2024 के लिए भाजपा की केंद्रीय चुनाव समिति (सीईसी) की दूसरी बैठक आज होनी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में होने वाली बैठक में पार्टी 125 से ज्यादा लोकसभा सीटों पर पार्टी के उम्मीदवारों के नामों पर चर्चा करगी. इससे पहले बीते 2 मार्च को बीजेपी ने देश भर में 195 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की थी.

कई अन्य राज्यों की लोकसभा सीटों होगी पर चर्चा
जानकारी के मुताबिक बैठक में गुजरात, मध्य प्रदेश, तेलंगाना, हरियाणा और कर्नाटक सहित कई अन्य राज्यों की लोकसभा सीटों पर प्रत्याशियों की नामों की चर्चा होगी. अगर बिहार, महाराष्ट्र और आंध्र प्रदेश में सहयोगी दलों के साथ सीट बंटवारे के फॉर्मूले पर सहमति बन जाती है, तो इन राज्यों की लोकसभा सीटों पर भी उम्मीदवारों के नाम पर आज की बैठक में विचार किया जा सकता है.

गौरतलब है कि बीजेपी ने लोकसभा प्रत्याशियों की पहली लिस्ट 2 मार्च को जारी कर दी थी. पहली लिस्ट में भाजपा ने अपने 195 उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की थी. इस लिस्ट में पार्टी ने 16 राज्यों और दो केंद्र शासित प्रदेशों के 195 सीटों पर अपने उम्मीदवार घोषित किए थे. जिसमे उत्तर प्रदेश के 51, मध्य प्रदेश 24, पश्चिम बंगाल 20, गुजरात ,15 राजस्थान 15 , केरल 12 असम, 11 तेलंगाना , 9 झारखंड, 11 छत्तीसगढ़ 11 ,दिल्ली , 5 जम्मू कश्मीर, 2 उत्तराखंड 3 , अरुणाचल प्रदेश 2 में अपने प्रत्याशियों की घोषणा की थी.