लोकसभा चुनाव 2024 की पहले चरण की वोटिंग संपन्न हो चुकी है। आम चुनाव 7 चरणों में पूर्ण हांेगे। वहीं 4 जून को चुनाव के परिणाम आएगें । इससे पहले ही बीजेपी को 1 सीट पर जीत हुई है। सूरत लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी उम्मीदवार मुकेश दलाल की निर्विरोध जीत हुई है।
दरअसल सूरत लोकसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार का नामांकन रद्द होने के बाद बाकी बचे 8 उम्मीदवारों ने भी अपने नाम वापस ले लिए हैं, इसके साथ ही लोकसभा चुनाव में बीजेपी का खाता भी खुल गया है. वहीं कांग्रेस के कैंडिडेट निलेश कुम्भानी चुनाव अधिकारी के समक्ष अपने तीन में से एक भी प्रस्तावक को मौजूद नहीं रख पाए थे जिसके बाद चुनाव अधिकारी ने निलेश कुम्भानी का नामांकन फॉर्म रद्द कर दिया था. हालाकिं कांग्रेस ने लोकतंत्र के अपहरण का आरोप लगाया है।