Lok Sabha Election 2024 : लोकसभा निर्वाचन 2024 के संबंध में भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी निर्देशों के अनुसार मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन द्वारा मतगणना हेतु वीडियों/सीसीटीवी कवरेज के लिए दिशा-निर्देश जारी किये है। मतगणना स्थलों पर वीडियों/सीसीटीवी के माध्यम से मतगणना प्रक्रिया में पारदर्शिता सुनिश्चित की जा सकें।
अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी राजेन्द्रसिंह रघुवंशी ने बताया है कि मतगणना 04 जून 2024 के संबंध में संपूर्ण मतगणना प्रकिया एवं ईव्हीएम के मुवमेन्ट संबंधी गतिविधियों की निगरानी हेतु प्रत्येक मतगणना कक्ष में अंदर की ओर 4 एवं मतगणना केन्द्र पर बाहर की ओर (परिसर में) अधिकतम दस कैमरे तक लगाये जा सकेंगे।
निर्देशों के अनुक्रम में प्रति विधानसभा 4 कैमरे लगाये जायेंगे। इंदौर जिले की सभी 9 विधानसभा क्षेत्रों के लिए 9X4 कुल 36 कैमरों सहित पोस्टल बैलेट कक्ष क्रमांक H-10 में 4 कैमरे एवं मतगणना स्थल परिसर में कुल 10 कैमरे इस प्रकार कुल 50 सी.सी.टी.वी. कैमरे लगाये जायेंगे।
मतगणना दिवस के दो दिवस पूर्व कंट्रोल रूम में सीसीटीवी कैमरे स्थापित करने की कार्यवाही सुनिश्चित की जायेगी। इस संबंध में प्रभारी डिप्टी कलेक्टर एवं नोडल अधिकारी अजय भूषण शुक्ला द्वारा कार्यवाही की जा रही है।