Lok Sabha election 2024 : चुनाव आयोग का बड़ा एक्शन, कई राज्यों में हटाए गए गृह सचिव

Shivani Rathore
Published on:

Election Commission of India Action: लोकसभा चुनाव से पहले राज्यों से कई तरह की बड़ी खबरे सामने आ रही है। ऐसे में उत्तरप्रदेश और उत्तराखड से एक बड़ी जानकारी सामने आ रही है, जहां लोकसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान के बाद भारत निर्वाचन आयोग ने यूपी और उत्तराखंड के गृह सचिव को हटाने के आदेश जारी कर दिए हैं।

गौरतलब है कि उत्तरप्रदेश में संजय प्रसाद तो, वहीं उत्तराखंड में शैलेश बगौली गृह सचिव की जिम्मेदारी संभाल रहे थे. हालांकि यह जानकारी सूत्रों के हवाले से सामने आई है। अभी किसी भी तरह की आधिकारिक पुष्टि इस मामले में सामने नहीं आई है.

छह राज्यों में हटाए गए गृह सचिव

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार भारत निर्वाचन आयोग (ECI) ने लगभग छह राज्यों के गृह सचिवों को हटाने के आदेश जारी किए हैं। इन राज्यों में गुजरात, उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड शामिल है. वहीं दूसरी ओर मिजोरम -हिमाचल प्रदेश में सामान्य प्रशासनिक विभाग के सचिव के साथ-साथ पश्चिम बंगाल के पुलिस डीजीपी को भी हटाने की जानकारी सामने आई है।