लोकसभा की कार्यवाही दोपहर 12 बजे तक स्थगित, अविश्वास प्रस्ताव पर कल होगी आगे की चर्चा

bhawna_ghamasan
Published on:

Parliament: विपक्ष में हल चल के चलते लोकसभा की कार्यवाही दोपहर 12 बजे तक स्थगित कर दी गई है मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार देखा जाए तो भाजपा के संसदीय दल के बैठक में पीएम मोदी ने विपक्षी गठबंधन को घमंडियां गठबंधन बताया है। साथ ही साथ पीएम मोदी ने कहा कि विपक्ष तुष्टिकरण की राजनीति करता है।

कांग्रेस के लोकसभा में चीफ व्हिप सुरेश ने बताया कि आज लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा होगी। कांग्रेस की तरफ से अविश्वास प्रस्ताव पर पहले राहुल गांधी बोलेंगे। उन्होंने बताया कि हमारा मुद्दा केवल मणिपुर है। प्रधानमंत्री ने अब तक इस मुद्दे पर कुछ नहीं कहा है। हम लगातार यही मांग कर रहे हैं कि वह संसद आए और मणिपुर के हालातों पर कुछ बयान दें। लेकिन वह इसके लिए तैयार ही नहीं है। इसलिए हमने लोकसभा में स्थगन प्रस्ताव नोटिस दिया। माना कि हमारे पास बहुमत नहीं है लेकिन हम चाहते हैं कि प्रधानमंत्री अपनी कुछ प्रतिक्रिया जाहिर करें।

 

लोकसभा में प्रस्ताव पर चर्चा शुरू

लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा शुरू हो गई है कांग्रेस की तरफ से गौरव गोगई ने चर्चा की शुरुआत की है पहले राहुल गांधी इस चर्चा की शुरुआत करने वाले थे।