7 मई तक जारी रहेगा जनता कर्फ्यू, सीएम ने ऑक्सीजन प्लांट बढ़ाने के भी दिए निर्देश

Share on:

भोपाल: सीएम शिवराज सिंह ने बढ़ते हुए कोरोना संक्रमण को देखते हुए आज एक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की। इसमें उन्हों कोरोना नियंत्रण के संबंध में बैठक की। इस बैठक में ये स्पष्ट संकेत दिए गए है कि मध्यप्रदेश में कोरोना कर्फ्यू 7 मई तक बढ़ाया जाएगा। सीएम शिवराज ने कहा है कि प्रदेश में अभी जो हालात है उनको देखते हुए कोरोना कर्फ्यू बढ़ाने की आवश्यकता है।

जिन जिलों में लगातार मामले आ रहे हैं,उन जिलों में कोरोना कर्फ्यू 7 मई तक बढ़ाया जाएगा। जरूरत पड़ने पर आगे भी बढ़ाया जा सकता है जनता कर्फ्यू। बैठक में इंदौर जिले के जनप्रतिनिधि और अधिकारी मौजूद। कोरोना की वर्तमान स्थति का सीएम ने जायजा लिया। सीएम नेऑक्सीजन प्लांट बढ़ाने के निर्देश दिए।

आपको बता दे, इस वर्चुअल बैठक में सीएम शिवराज ने प्रदेश के प्रभारी मंत्री गणों, प्रभारी अधिकारियों, कलेक्टर, कमिश्नर, आईजी, एसपी और जिलों के क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप के सदस्यों से वर्चुअल चर्चा की। इस बैठक के बाद ये बात सामने आई है कि अभी भी कोरोना कर्फ्यू को बढ़ाने की आवश्यकता है। इसी को देखते हुए सीएम ने 7 मई तक कोरोना कर्फ्यू बढ़ाने की बात कही है।