कोरोना की रोकथाम के लिए पंजाब में फिर लगा लॉकडाउन, अब तक 29 विधायक हुए संक्रमित

Share on:

चंडीगढ़। कोरोना वायरस महामारी के बढ़ते संक्रमण की रोकथाम के लिए सरकार हर संभव कार्य कर रही है। जिसके चलते पंजाब सरकार ने संक्रमण के रोकथाम के लिए प्रदेश में एक बार फिर लॉकडाउन लगा दिया है। बता दे कि पंजाब में अब सभी दिन शाम 7 बजे से लेकर सुबह 5 बजे तक लॉकडाउन जारी कर दिया है। साथ ही पंजाब में पहले से ही धारा-144 लागु है।

बता दे कि पंजाब में कोरोना संक्रमण की संख्या में हर दिन इजाफा देखने को मिल रहा है। वही राज्य में विधायक भी लगातार संक्रमित होते जा रहे है। बता दे कि अभी तक राज्य में 29 विधायक कोरोना से संक्रमित हो चुके है। जिसके चलते गुरुवार को प्रदेश के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने सभी विधायकों से अपील की है कि वे कोरोना पॉजिटिव विधायकों एवं मंत्रियो के संपर्क में आने वाले सदस्य कल एक दिवसीय विधानसभा सत्र भाग लेने से बचें।