उज्जैन में 19 अप्रैल तक बढ़ा लॉकडाउन, ये सेवाएं रहेगी शुरू बाकि सब बंद

Share on:

मध्यप्रदेश में एक बार फिर लॉकडाउन लगाने का फैसला लिया जा रहा है क्योंकि अब स्थति विकराल रूप लेती नजर आ रही हैं। ऐसे में सरकार अपनी तरफ से सख्ती दिखा रही है वहीं कई लोग अभी भी इस सख्ती का पालन नहीं कर रहे हैं। आज मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज सभी जिलों के क्राइसिस मैनेजमेंट के प्रतिनिधियों की बैठक बुलाई थी।

जिसके बाद उज्जैन के प्रतिनिधियों से कोरोना की रोकथाम के लिए सुझाव मांगा जिसमें 19 अप्रैल तक लॉकडाउन बढ़ाने का फैसला लिया गया है। वहीं इंदौर में भी अगले शुक्रवार तक लॉकडाउन बढ़ने का फैसला ले लिया गया है। इसको लेकर संबंधित अधिकारियों को भी आदेश जारी कर दिए गए हैं।

जानकारी के अनुसार, क्राइसिस मैनेजमेंट की बैठक के बाद अलोट संसदीय क्षेत्र से सांसद अनिल फिरोजिया ने बताया कि आज मुख्यमंत्री शिवराज ने पूरे प्रदेश के जनप्रतिनिधियों व जिलाधिकारियों की बैठक ली है। उसमे हमने उज्जैन में 8 दिन के लिए लॉकडाउन लगाने हेतु सीएम के समक्ष बात रखी, जिसमे उन्होंने कहा आप स्थिति के हिसाब से निर्णय लें। जिसे देखते हुए हमने उज्जैन में अगले सोमवार यानि कि 19 अप्रैल की सुबह 6 बजे तक लॉकडाउन लगाने का फैसला लिया है।

जरूरी सेवाएं छोड़ बाकी सब रहेगा बंद –

19 अप्रैल तक उज्जैन में जरूरी सेवाएं और रोजमर्रा से जुड़ी दुकानों जैसे- किराना, सब्जी और मेडिकल स्टोर को ही खोला जाएगा। इसके अलावा ट्रेन से यात्रा करने वाले लोग टिकट दिखा कर स्टेशन तक जा सकेंगे।