21 जून तक तमिलनाडु में बढ़ा लॉकडाउन, कुछ पाबंदियों में दी गई ढील

Ayushi
Published on:

तमिलनाडु में और अधिक ढील के साथ लॉकडाउन 21 जून तक बढ़ा दिया गया है। बताया जा रहा है कि राज्य के 27 जिलों में सरकार द्वारा संचालित तस्माक की दुकानों को सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे के बीच खोलने की अनुमति दे दी है। दरअसल, इससे पहले तमिलनाडु सरकार ने लॉकडाउन के सख्त कानून में राहत देते हुए इसे 14 जून की सुबह 6 बजे तक एक हफ्ते के लिए बढ़ा दिया था जिसे अब 21 जून कर दिया गया है। बता दे, इसकी जानकारी सीएम कार्यालय से जारी की गई है। जिसके मुताबिक, 27 जिलों में लॉकडाउन में ढील का ऐलान भी किया गया है। सरकार ने इन 27 जिलों में प्रतिबंधों में कुछ ज्यादा छूट देने की घोषणा की है।