पटना में फिर लगा लॉकडाउन, इन चीजों पर होगी पाबंदी

Mohit
Published on:
lockdown

पटना। कोरोना वायरस के बीच देश को फिर से पहले की तरह खोलने की तैयारियां चल रही है। वहीं बिहार के पटना में कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के कारण दोबारा लाॅकडाउन लगा दिया गया। हालांकि इस बार ये लाॅकडाउन 7 दिनों के लिए लागू किया गया है। दरअसल आज बुधवार को पटना में एक साथ 235 लोग कोरोना पाॅजिटिव मिले जिसके बाद जिलाअधिकारी ने यह फैसला लिया।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार 10 से 16 जुलाई तक पटना में लाॅकडाउन रहेगा। पटना में लाॅकडाउन का आदेश डीएम कुमार रवि ने जारी किया। इस लाॅकडाउन के दौरान यहां सभी सरकारी कार्यालय बंद रहेंगे। आदेश में बताया गया है कि आर्म्ड पुलिस फोर्स, ट्रेजरी, पब्लिक यूटिलिटीज की चीजें, जैसे- पैट्रोलियम, सीएनजी, एलपीजी पीएनजी इत्यादि जैसी सेवाएं जारी रहेंगी। इसी तरह आपदा प्रबंधन व ऊर्जा से संबंधित सेवाएं चालू रहेंगी।

इसके साथ ही पोस्ट ऑफिस एवं नेशनल इन्फॉर्मेटिक सेंटर भी खुले रहेंगे। इसके अलावा व्यवसायिक एवं निजी इस्टेब्लिसमेंट बंद रहेंगे। लाॅकडाउन के दौरान सभी धार्मिक स्थल एवं सार्वजनिक स्थान बंद रहेंगे। वहीं राशन दुकान, सब्जी, डेयरी एंड मिल्क, मीट एंड फिश शॉप, एनिमल फ्रूट एंड वेजिटेबल की दुकानें सुबह 6ः00 बजे से 10ः00 बजे तक और शाम 4ः00 बजे से 7ः00 बजे तक ही खुली रहेंगी।