HDFC की शाखाओं में शिविर लगाकर योजना अंतर्गत बाटेंगे लोन

Shivani Rathore
Published on:

इंदौर (Indore News) : अपर आयुक्त श्री अभय राजनगांवकर ने बताया कि आयुक्त सुश्री प्रतिभा पाल के दिये गये निर्देश के क्रम में मध्य प्रदेश शासन की जनकल्याणकारी योजना के अंतर्गत प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के तहत पथकर विके्रताओ को आत्मनिर्भर बनाने के उददेश्य से पात्र हितग्राहियो को रूपये 10 हजार का ऋण उपलब्ध कराया जा रहे है तथा जिनके द्वारा ऋण का नियमित भुगतान किया गया है उन्हे 20 हजार का ऋण उपलब्ध कराया जा रहा है।

आयुक्त सुश्री पाल के निर्देश के क्रम में अपर आयुक्त श्री अभय राजनगांवकर द्वारा राष्ट्रीयकृत बैंक के साथ ही प्रायवेट बैंको के साथ समन्वय कर प्रधानमंत्री स्वनिधि पथ विके्रता आत्मनिर्भर योजना के अंतर्गत पात्र हितग्राहियो को ऋण उपलब्ध कराने के लिये प्रयास किया गया, जिसके तहत इंदौर शहर के एचडीएफसी बैंक की एअरपोर्ट शाखा, सुखलिया शाखा, गोयल नगर शाखा व पलसीकर कालोनी शाखा द्वारा दिनांक 6 अगस्त 2021 शुक्रवार को शिविर लगाकर 116 पात्र हितग्राहियो को ऋण का वितरण किया जावेगा।

शहरी गरीबी उपशमन प्रकोष्ठ द्वारा संबंधित 116 पात्र हितग्राहियो को उपरोक्त शाखा में लगने वाले शिविर में उपस्थित रहने हेतु सूचित किया जा रहा है, साथ ही पात्र हितग्राही अपनी नजदीकी शाखा में 3 फोटो, आधार कार्ड, समग्र आईडी, बैंक पास, वेंडर सर्टिफिकेट आदि दस्तावेज के साथ शाखा पर पहुंचेगे।