पटना: कोरोना महामारी के वातावरण को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक में प्रधानमंत्री ने बिहार सहित कई राज्यों में कोरोना जांच की संख्या बढ़ाने पर जोर दिया था। वही लोजपा सांसद चिराग पासवान ने पीएम मोदी की सलाह पर कहा,” हम तो पहले से ही यह मांग करते रहे हैं कि कोरोना जांच की संख्या बढ़ाई जाए।” उन्होंने ट्वीटर के जरिये कहा कि,” पूर्व से ही यह मांग लोक जनशक्ति पार्टी करती आई है कि बिहार में कोरोना टेस्टिंग बढ़ाने की आवश्यकता है।अब प्रधानमंत्री के हस्तक्षेप कर सुझाव देने के बाद आशा ही नहीं बल्कि विश्वास है कि बिहार सरकार टेस्टिंग बढ़ाएगी ताकि बिहार को कोरोना से सुरक्षित किया जा सके।” लोजपा के इस ट्वीट को चिराग पासवान के द्वारा रिट्वीट किया गया है।
वही इसके के बाद जदयू के नेता और सांसद ललन सिंह ने चिराग पासवान को कालिदास के दोहे की संज्ञा देते हुए कहा कि “चिराग पासवान कालिदास हैं, जिस डाल पर बैठते है उसी को काटते हैं। चिराग का कहीं पर निगाहें और कही पर निशाना रहता है।” उन्होंने कहा कि,”चिराग पासवान विपक्ष की भूमिका निभा रहे। निंदक जितना नजदीक रहे उतना अच्छा है।” साथ ही उन्होंने कि,” बिहार में आज 83 हजार टेस्ट हो रहे, तीन दिन में जांच की संख्या बढ़कर एक लाख तक पहुंच जाएगी।”