Live: किसके हाथ में होगी अमेरिका की सत्ता? जो बाइडेन बोले- हमें जीत का भरोसा

Ayushi
Updated on:

अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव के लिए मतदान खत्म हो गया है। वहीं अब वोट की गिनती जारी है। जिसके रुझान आना शुरू हो गए हैं। बताया जा रहा है कि डेमोक्रेट्स पार्टी की ओर से राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार जो बिडेन काफी आगे चल रहे हैं वहीं राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पिछड़ते जा रहे हैं। आपको बता दे,सिर्फ अमेरिका ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया की नज़र अमेरिका के चुनावी नतीजों पर टिकी हुई है। वहीं अब तक की गिनती में बाइडेन को 209 जबकि ट्रम्प को 118 इलेक्टर्स वोट मिल चुके हैं।

जानकारी के मुताबिक, फ्लोरिडा में ट्रम्प आगे चल रहे हैं। कहा जा रहा है कि इस स्विंग स्टेट में जो जीतता है वही व्हाइट हाउस पहुंचता है। बता दे, राष्ट्रपति का चुनाव जीतने के लिए कुल 270 इलेक्टोरेल वोट चाहिए होते हैं। जबकि कुल इलेक्टोरेल वोट की संख्या 538 है। अब देखना ये होगा की किसके हाथ में इसकी सत्ता पहुंचने वाली है। कौन इस चुनाव को जितने वाला है जो भी इस चुनाव को जीतेगा वो सीधा व्हाइट हाउस पहुंचेगा।

Live: जो बाइडेन ने कहा कि हम चुनाव जीतने जा रहे हैं, हमें पता था कि नतीजों में वक्त लगेगा। हमें इंतजार करना होगा, जबतक हर एक बैलेट की गिनती नहीं हो जाती है हम इंतजार करेंगे। हमने ऐरिजोना, मैनिसोटा में जीत दर्ज की है, जॉर्जिया में कड़ी टक्कर है और अंत में हम पेंसेलवेनिया भी जीत जाएंगे। अंत में अमेरिकी लोगों की जीत होगी, जिन लोगों ने बाहर निकलकर वोट दिया उनका शुक्रिया।

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने फ्लोरिडा में जीत दर्ज कर ली है। फ्लोरिडा में कुल 29 इलेक्टोरल वोट थे, इसी के साथ अब डोनाल्ड ट्रंप इलेक्टोरल वोट की रेस में आगे बढ़ रहे हैं।

बाइडन से पिछड़े ट्रंप, हिंसा की आशंका में घर की सुरक्षा बढ़ाई गयी।

व्हाइट हाउस के बाहर तनाव बढ़ता जा रहा है। यहां गोलियों की आवाज़ सुनी गई है। कहा जा रहा है कि यहां ट्रंप और जो बाइडन के समर्थक आपस में भिड़ गए हैं।

डेमोक्रेट्स पार्टी के उम्मीदवार जो बिडेन ने वाशिंगटन, ओरिओन, कैलिफॉर्निया और इलोनॉयस में जीत दर्ज कर ली है। जबकि ऐरीजोना में बिडेन आगे चल रहे हैं।

जो बिडेन – 209
वोट प्रतिशत – 47.9%

डोनाल्ड ट्रंप – 112
वोट प्रतिशत – 50.5%