Live Updates : PM मोदी ने जताया भरोसा, देशवासियों ने किया फैसला, अबकी बार 400 पार वाली सरकार

Share on:

Bihar News : लोकसभा चुनाव के आखिरी दौर में पीएम नरेंद्र मोदी आज अंतिम चुनाव प्रचार कर रहे है। बता दे कि पीएम मोदी ने पाटलिपुत्र संसदीय क्षेत्र के बिक्रम में जनसभा को संबोधित किया और भरोसा जताते हुए कहा- देशवासियों ने किया फैसला, अबकी बार 400 पार वाली सरकार आने वाली है। बता दे कि खोरैठा कृषि फार्म में शनिवार को प्रस्तावित PM मोदी की जनसभा को लेकर पटना पुलिस ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं।

इस दौरान पीएम मोदी का एनडीए नेताओं ने जबरदस्त तरीके से स्वागत किया। वहीं दूसरी ओर पीएम मोदी के संबोधन से पहले बीजेपी प्रत्याशी रामकृपाल यादव, उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने अपना संबोधन दिया। इस दौरान NDA नेता समेत पीएम मोदी ने विपक्ष पर जमकर हमला बोला।

अपने भाषण की शुरुआत में पीएम मोदी ने कहा कि, ये धरती स्वर्गीय कैलाशपति मिश्र की विरासत है। इस बीच जनता ने जमकर मोदी-मोदी के नारे लगाए। नारे सुनते ही पीएम ने कहा कि ऐसा लग रहा है कि आपलोग मनेर के लड्डू खाकर आए हो। मनेर का लड्डू मशहूर तो है लेकिन लग रहा इसकी ताकत भी काफी अधिक है। साथ ही पीएम ने बिक्रम की जनता से कहा 4 जून के लिए मनेर के लड्डू तैयार रखे।

पीएम मोदी ने कहा कि एकतरफ 24 घंटे झूठ बोलने वाल NDA गठबंधन है तो एक तरफ आपके लिए मोदी है जो 24 घंटे सातों दिन देश की सुरक्षा बढ़ाने में और देश को आत्मनिर्भर बनाने में जुटा है। PM ने कहा कि इंडी गठबंधन के पास काम नहीं है। देशवासियों ने उनकी छुट्टी कर दी है। कोई जेल में विश्राम करते हैं तो कोई बाहर रहते हैं। इसलिए ये सिर्फ मोदी को गालियां देने में जुटा है।

PM मोदी ने राजद पर हमला करते हुए कहा कि यहां ऐसा लालटनिया है जो सिर्फ एक ही घर में रौशनी करता है, इतिहास देख लिजिए। इस लालटेनियों ने बिहार में अंधेरा ही अंधेरा फैलाया। दूसरे के बेटे-बेटियों को पूछते नहीं। पीएम ने जनता से अपना काम बनता, भांड में जाए… का नारा लगवाया। उन्होंने कहा कि ये चुनाव सिर्फ MP चुनने का नहीं बल्कि देश का पीएम चुनने का चुनाव है। आपका एक वोट देश का पीएम चुनने में महत्वपूर्ण साबित होगा।