लखनऊ। अयोध्या में भगवान श्री राम की जन्मभूमि पर राम मंदिर के निर्माण के लिए होने वाले भूमिपूजन में अब कुछ ही समय बाकी रह गया हैं। ऐसे में अयोध्या में कार्यक्रम की सभी तैयारियां भी पूरी हो चुकी है। अयोध्या को भी दुल्हन की तरह सजाया गया हैं। 12:30 बजे मंदिर की भूमि पूजा शुरू हो जाएगी ।
बता दें कि राम मंदिर के निर्माण के लिए भूमिपूजन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों ही होना है। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी अयोध्या में उपस्थित रहेंगे। साथ ही कई अन्य बड़े नेता और अतिथी भी यहां आएंगे। कोरोना वायरस के प्रकोप को देखते हुए कार्यक्रम में करीब 200 लोगों को ही न्यौता दिया गया है।
Live Update :
भूमि पूजन कार्यक्रम के मंच से पीएम मोदी ने भाषण दिया । उन्होंने कहा कि श्री राम और माता जानकी को याद कर जय सिया राम नाम का जयघोष किया। उन्होने पूरे विश्व के रामभक्तों को बधाई दी । कहा मेरा सौभाग्य है कि मुझे आमंत्रित किया । मेरा आना स्वाभाविक था । पूरा भारत आज राममय है । पीएम ने कहा कि सदियों का इंतेजार आज खत्म हुआ । राम जन्मभूमि आज मुक्त हुई । सालों से टेंट में रहे रामलला, अब बनेगा भव्य मंदिर । उन्होने कहा कि स्वतंत्रता आंदोलन की तरह ही मंदिर आंदोलन रहा। उन्होने कहा कि राम मंदिर राष्ट्रीय भावना का प्रतीक बनेगा। ये मंदिर आने वाली पीढ़ियों को आस्था, श्रद्धा की प्रेरणा देगा। मंदिर बनने के बाद पूरे क्षेत्र का विकास होगा।
- भूमि पूजन कार्यक्रम के मंच से सीएम योगी आदित्यनाथ ने भाषण दिया। उन्होने कहा कि पांच शताब्दियों का संकल्प पूरा हो रहा है। 500 सालों अक एक बड़ा और कड़ा संघर्ष रहा।
- पीएम मोदी ने राम मंदिर की आधारशिला रखी। मौजूद लोग जय श्रीराम का उद्घोष कर रहे हैं।
- अयोध्या में राम जन्मभूमि परिसर में पीएम मोदी के हाथो शुरू हुआ भूमि पूजन। यहां पीएम मोदी के साथ आरएसएस के प्रमुख मोहन भागवत भी मौजूद है ।
- हनुमानगढ़ी पहुंचे पीएम मोदी, 10 मिनट होगी यहां पूजा
- दिल्ली से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लखनऊ पहुंच गए हैं, अब अयोध्या के लिए रवाना ।
- भूमि पूजन से पहले रामलला को हरे रंग के वस्त्र पहनाए गए है और उनका श्रृंगार किया गया है।
Ayodhya: Prime Minister Narendra Modi will offer prayers to 'Ram Lalla' at Ram Janmabhoomi, today. It will be followed by the ground-breaking ceremony. #RamTemple pic.twitter.com/qcC15z6wNb
— ANI (@ANI) August 5, 2020
- अयोध्या में सुबह 5 बजे से हल्की बारिश शूरु हो गयी ।
- अयोध्या की सड़कें फूलों से सज कर तैयार है । डिवाइडर्स पर भी मटकों से सजावट की गयी है ।