LIVE Punjab Congress: सीएम पद से इस्तीफा दे सकते है कैप्टन अमरिंदर, राज्यपाल से मुलाकात करने पहुंचे

Ayushi
Published on:
LIVE Punjab Congress

LIVE Punjab Congress: पंजाब की राजनीति के लिए शनिवार का दिन अहम साबित हो सकता है। बताया जा रहा है कि कांग्रेस ने अपने विधायक दल की बैठक आज यानी शनिवार को बुलाई है। ऐसे में कहा जा रहा है कि मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह पर बड़ा फैसला हो सकता है। बता दे, पार्टी आलाकमान ने कैप्टन से इस्तीफा देने को कहा दिया है। इसलिए अब कैप्टन भी बागी तेवर दिखा सकते हैं।

अभी अभी जानकारी मिली है कि कैप्टन अमरिंदर सिंह राज्यपाल से मिलने के लिए निकल चुके हैं। महान जा रहा है कि अमरिंदर सिंह मुख्यमंत्री पद से अपना इस्तीफा सौंप सकते हैं। सूत्रों के हवाले कैप्टन के इस्तीफा के बाद पंजाब में सीएम पद की रेस में सुनील जाखड़, सुखजिंदर रंधावा और प्रताप सिंह बाजवा का नाम सबसे आगे हैं।

सूत्रों के मुताबिक, कांग्रेस आलाकमान ने पंजाब के पर्यवेक्षकों को निर्देश दिया है कि राज्य में जारी रस्साकशी को खत्म करने में अब देर नहीं करनी है। विधायक दल की बैठक में जिसके पक्ष में बहुमत होगा, वही राज्य की कमान संभालेगा। कैप्टन के पास बहुमत नहीं होगा तो बदलने का फैसला तुरंत ले लिया जाएगा। अगर कैप्टन के पक्ष में बहुमत नहीं हुआ तो नया चेहरा भी बहुमत के आधार पर ही होगा,अलाकमान की कोई पसंद या नापसंद नहीं है।

हमारे फेसबूक पेज को लाइक करे : https://www.facebook.com/GHMSNNews