LIVE: केदारनाथ पहुंचे PM मोदी, आज करेंगे कई योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण

Share on:

आज यानी शुक्रवार को करीब 320 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) केदारनाथ (Kedarnath) पहुंचे हैं. जानकारी के अनुसार, केदारनाथ में पीएम मोदी करीब तीन घने तक रुकेंगे. एयरपोर्ट पर पीएम मोदी का भव्य स्वागत भी किया गया. इस दौरान एयरपोर्ट पर राज्यपाल ले. जनरल गुरमीत सिंह (सेवानिवृत्त) और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी मौजूद थे. प्रोटोकॉल मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने बताया कि राज्यपाल और मुख्यमंत्री भी प्रधानमंत्री के साथ केदारनाथ पहुंचे हैं.

ये भी पढ़ें – दिवाली पर मोदी सरकार का तोहफा, पेट्रोल-डीजल के रेट में की बड़ी कटौती

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, पीएम मोदी केदारनाथ में सबसे पहले बाबा महाकाल के दर्शन करेंगे। जिसके बाद वे आदिगुरु शंकराचार्य के समाधि स्थल पर जाएंगे और आदि शंकाराचार्य की विशाल प्रतिमा का उद्घाटन करेंगे.