भारत को आजादी मिले 75 साल पुरे होने वाले हैं. इसी खास मौके पर ‘आजादी के अमृत महोत्सव’ के आयोजन की घोषणा केंद्र सरकार ने कर दी है. वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज यानी शुक्रवार को अहमदाबाद में पहुंचे हैं, जहां पर इस कार्यक्रम की शुरुआत की जा रही है. बता दें कि आज से लगातार 75 हफ्तों तक देशभर में कई कार्यक्रमों के आयोजन किए जाएंगे।
LIVE :
अहमदाबाद के साबरमती आश्रम पहुंचकर प्रधानमंत्री मोदी ने महात्मा गांधी को सबसे पहले नमन किया। इसके बाद आश्रम से ही पीएम मोदी दांडी यात्रा को हरी झंडी देंगे।
Gujarat: Prime Minister Narendra Modi pays floral tribute to Mahatma Gandhi at Sabarmati Ashram in Ahmedabad. He will flag off the Dandi March from the Ashram today, as part of Amrit Mahotsav programme to mark the 75 years of India's independence. pic.twitter.com/gDutZrBNzX
— ANI (@ANI) March 12, 2021