IPL LIVE : 99 रन पर बोल्ड हुए गेल, रॉयल्स के सामने 186 का लक्ष्य

Akanksha
Published on:

आईपीएल 2020 का 50वां मुकाबला किंग्स इलेवन पंजाब और राजस्थान रॉयल्स के बीच शेख़ जायेद स्टेडियम में खेला जा रहा है. जहां पहले बल्लेबाजी करते हुए किंग्स इलेवन पंजाब ने राजस्थान रॉयल्स के सामने निर्धारित 20 ओवरों में 4 विकेट खोकर 185 रनों का स्कोर खड़ा किया. इस दौरान पंजाब के लिए क्रिस गेल ने शानदार पारी खेलीं. उन्होंने अपनी टीम के लिए 63 गेंदों में सबसे अधिक 99 रनों का योगदान दिया. वे इस दौरान शतक से जरूर चूक गए. अंतिम ओवर में आर्चर ने उन्हें 99 रन के निजी स्कोर पर बोल्ड कर दिया.

पंजाब की पारी की शुरुआत एक बार फिर मंदीप सिंह और कप्तान के एल राहुल ने की. हालांकि पहले ही ओवर में मंदीप सिंह बिना खाता खोले आउट हो गए. कप्तान राहुल ने 41 गेंदों में 46 जबकि निकोलस पूर्ण ने 10 गेंदों में 22 रन बनाए. राजस्थान के लिए बेन स्टोक्स और जोफ्रा आर्चर ने दो-दो विकेट हासिल किए.