LIVE: प्रदेश में जल्द लागू होगी आचार संहिता, आज जारी होगी पांच राज्यों में चुनाव की तारीखें

RishabhNamdev
Published on:

नई दिल्ली: आज चुनाव आयोग ने प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की, जिसमें मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, और तीन अन्य राज्यों में आगामी चुनावों की तारीखों का ऐलान किया जाने की संभावना है। इस कॉन्फ्रेंस का आयोजन आज दोपहर 12:00 बजे किया जाएगा। चुनाव आयोग के तारीखों के एलान के बाद प्रदेश में आचार सहिता लग जाएगी, जिसके बाद तमाम राजनितिक पार्टियां प्रचार प्रसार नहीं कर पाएगी। हर जगह से राजनितिक पार्टियों को अपने पोस्टर व् प्रचार प्रसार की चीज़े हटाना अनिवार्य होगा।

इस घोषणा के तहत, पांच राज्यों में आयोजित होने वाले चुनावों की तारीखों का ऐलान किया जाएगा। यहां तक कि इन पांच राज्यों में कुल 679 सीटों पर चुनाव आयोजित होंगे।

चुनाव आयोग की इस प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से जनता को आगामी चुनावों की महत्वपूर्ण तारीखों के बारे में सूचना प्राप्त होगी, जिसके साथ ही राज्यों के नागरिकों का मतदान करने का मौका मिलेगा।