इंदौर के सभी 85 वार्डो में ‘लाडली बहना योजना’ कार्यक्रम का होगा सीधा प्रसारण, सेल्फी पॉइन्ट, रांगोली, आतिशबाजी के साथ मनेगा जश्न

Deepak Meena
Published on:
इंदौर : महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने बताया कि मान. मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान के मुख्य आतिथ्य में दिनांक 10 जून को जबलपुर में शाम 6 बजे मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना 2023 के अंतर्गत पंजीकृत पात्र समस्त महिलाओ के आधार लिंक्ड डीबीटी इनेबल्ड बैंक खातो में प्रथम मासिक आर्थिक सहायता राशि का सिंगल क्लीक के माध्यम से वितरण किया जावेगा।
उक्त कार्यक्रम को हर्षोउल्लास से मनाने के उददेश्य से जनप्रतिनिधियों के साथ हितग्राहियो को वार्ड स्तर पर आयोजित कार्यक्रम स्थल पर अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होने तथा मान. मुख्यमंत्री की उपस्थिति में आयोजित मुख्य समारोह का शहर के समस्त 85 वार्डो में एलईडी व टीवी के माध्यम से सीधा प्रसारण भी किया जावेगा।  इसके साथ ही वार्ड स्तरीय कार्यक्रम में मैं भी लाडली बहना सेल्फी पॉइन्ट का निर्माण करते हुए, कार्यक्रम स्थल पर लाडली बहना से प्रेरित रांगोली का निर्माण किया जावेगा तथा गुबारे से सजावट करते हुए, आतिशबाजी भी की जावेगी तथा कार्यक्रम स्थल पर योजना की जानकारी संबंधित फलेक्स व होर्डिग्स के माध्यम से प्रचार-प्रसार भी किया जावेगा।
महापौर पुष्यमित्र भार्गव एवं आयुक्त हर्षिका सिंह के निर्देशानुसार मान. मुख्यमंत्री के मुख्य आतिथ्य में जबलपुर उक्त समारोह का शहर के समस्त 85 वार्डो में वार्ड स्तरीय कार्यक्रम आयोजित कर स्थानीय कार्यवाही/व्यवस्थाओ के संबंध में अपर आयुक्त अभय राजनगांवकर द्वारा सीटी बस आफिस में बैठक ली गई।  बैठक में अपर आयुक्त, विभाग प्रमुख, समस्त झोनल अधिकारी, निगम नियंत्रणकर्ता अधिकारी, प्रभारी अधिकारी, महिला बाल एवं विका विभाग के अधिकारी व अन्य उपस्थित थे।
अपर आयुक्त राजनगांवकर द्वारा मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना के अंतर्गत आगामी व्यवस्थाओ के संबंध में आयोजित बैठक में समस्त कन्टोल अधिकारी, झोनल अधिकारी तथा वार्ड स्तरीय कार्यक्रम के प्रभारी अधिकारी/कर्मचारी, महिला एवं बाल विकास विभाग के सीडीपीओ तथा नियुक्त कर्मचारी को शासन मंशानुसार पुरे उत्साह व हर्षोउल्लास के साथ मनाने के संबंध में निर्देश दिये गये। साथ ही स्थानीय पार्षद/ जनप्रतिनिधयेां से समन्वय कर मौसम को देखते हुए, यथा संभव कार्यकम शाासकीय, सार्वजनिक भवन, विद्यालय, हॉल व कवर्ड शेड में करने के संबंध में निर्देश दिये गये।  साथ ही वार्ड स्तरीय कार्यक्रम में महिला एवं बाल विकास विभाग के द्वारा लाडली बहना हितग्राहियो को आमंत्रित करने, महिला हितग्राही का अनुभव सांझा करने, लाडली बहना थीम पर कार्यक्रम स्थल व रांगोली बनाना, लोकगीत व लोकनृत्य, नाटक तथा अन्य सांस्कृतिक कार्यकम का आयोजन करने के साथ ही कार्यक्रम उपरांत लाभांवित लाडली बहना के घरो में दीये जलाने हेतु उन्हे प्रेरित कर दीपोत्सव कार्यक्रम का आयोजन करने के संबंध में भी निर्देश दिये गये।