Mohit Raina के घर आई नन्ही परी, शादी के एक साल बाद ही बन गए पिता, शेयर की पहली फोटो

Simran Vaidya
Published on:

‘देवों के देव महादेव’ (Devon Ke Dev Mahadev) धार्मिक सीरियल में भगवान भोलेनाथ का किरदार निभाने वाले मोहित रैना (Mohit Raina) के प्रशंसकों के एक बड़ी खुशखबरी है। टीवी के सुपरस्टार मोहित रैना पिता बन गए हैं, उनके घर नन्हीं परी आई है। इस बात की सूचना मोहित रैना ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करके दी। इसके साथ ही बेटी की एक प्यारी सी फोटो शेयर की जिसमें वो बेबी गर्ल का हाथ थामे नजर आ रहे हैं। इस तस्वीर के साथ एक्टर ने दिल को छू देने वाला पोस्ट लिखा जो देखते ही देखते सोशल मीडिया पर छा गया।

Mohit Raina and Aditi Sharma blessed with a baby girl - Entertainment News India - मोहित रैना के घर गूंजी किलकारी, अदिति शर्मा ने बिटिया को दिया जन्म

घर आई नन्ही परी

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Mohit Raina (@merainna)

मोहित रैना (Mohit Raina) और उनकी वाइफ अदिति शर्मा बेटी के घर आने पर बेहद ज्यादा खुश हैं। इन दोनों ने बेटी का हाथ थामे पहली फोटो अपने फैंस के साझा की है। इस फोटो के कैप्शन में लिखा- ‘और इस तरह से हम लोग तीन हो गए…इस दुनिया में तुम्हारा वेलकम है बेबी गर्ल।’ मोहित रैना के इस पोस्ट के बाद फैंस निरंतर इन दोनों को शुभकामनाएं दे रहे हैं।

Also Read – Ekadashi 2023: कल है पापमोचनी एकादशी व्रत, इस दिन जरूर करें ये खास उपाय, खुलेंगे धन के सभी द्धार, होगा मां लक्ष्मी का आगमन

2022 में की थी शादी

देवों के देव महादेव' एक्टर ने फैंस को दिया बड़ा सरप्राइज, गर्लफ्रेंड संग  शादी के बंधन में बंधे मोहित रैना

मोहित रैना और अदिति शर्मा ने 1 जनवरी 2022 को सीक्रेट वेडिंग करके सोशल मीडिया पर तस्वीरें साझा की थी। इन दोनों की शादी की तस्वीरें देखते ही फैंस चौंक गए थे और बाद में दोनों को सोशल मीडिया पर बधाई दी।

उड़ चुकी तलाक की खबर

Devon Ke Dev Actor Mohit Raina Got Married | एक्टर मोहित रैना और ने  गर्लफ्रेंड अदिति संग रचाई शादी

खास बात है कि कुछ दिन पहले ही मोहित रैना और उनकी वाइफ अदिति शर्मा की तलाक की खबरें खूब चर्चा में रही. हालांकि मोहित रैना (Mohit Raina) ने इंडियन एक्सप्रेस वेबसाइट से बात करते हुए तलाक की खबरों के पीछे का सच बताया था। मोहित रैना ने कहा था- ‘मुझे खुद नहीं पता कि ये सब कहां से और कैसे शुरू हुआ। मैं अपनी शादी में बहुत ज्यादा खुश हूं। इतना ही नहीं मैं अपनी शादी की पहली सालगिरह भी मना रहा हूं। फिलहाल मैं वाइफ के साथ हिमाचल प्रदेश में हूं। ये सब बातें बकवास और केवल काल्पनिक हैं।’