नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए भाजपा (BJP) ने 30 नेताओं की सूची जारी कर दी है। लेकिन कांग्रेस नेता नरेंद्र सलूजा ने इस सूची पर बीजेपी पर हमला बोला है। बता दें कि, इस स्टार प्रचारकों की इस लिस्ट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा, गृह मंत्री अमित शाह समेत हेमा मालिनी, स्मृति इरानी, मुख्तार अब्बास नकवी का नाम शामिल है। साथ ही गौर करने वाली बात यह है कि यूपी का होने के बावजूद केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय कुमार मिश्रा टेनी का नाम इस लिस्ट में नहीं है।
ALSO READ: ग्रामीण क्षेत्रों में पुलिस करे प्रभावी निगरानी – मंत्री सिलावट
उल्लेखीय है कि, हाल के महीनों में वरुण गांधी ने योगी सरकार और केंद्र की मोदी सरकार पर कई सवाल खड़े किए थे। इस लिस्ट में उनका भी नाम नहीं है। वरुण के साथ-साथ उनकी मां मेनका गांधी को भी स्टार प्रचारक नहीं बनाया गया है। वही कांग्रेस के नेता नरेंद्र सलूजा ने सोशल मीडिया के जरिए बीजेपी पर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि, उत्तरप्रदेश के भाजपा के स्टार प्रचारकों की सूची जारी। मध्यप्रदेश के एक भी भाजपा नेता का नाम तक नही। प.बंगाल का रिकोर्ड देखा है भाजपा नेतृत्व ने, इसलिये यूपी से दूर रखा है। 17 वर्ष के मुख्यमंत्री तक का नाम नही…?“ जहां-जहां पांव पड़े ‘संतन’ के तहां-तहां बंटाधार “….
https://twitter.com/NarendraSaluja/status/1483740724567117828?s=20