भोपाल. आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर दोनों प्रमुख दलों में तैयारियां चल रही है, इस बीच पिछले दिनों सोशल मीडिया पर 80 से ज्यादा प्रत्याशियों की सूची वायरल हुई , जिसका कांग्रेस ने आज न सिर्फ खंडन किया बल्कि इस सूची को फर्जी बताते हुए इसे भाजपा की साजिश बताया.
कांग्रेस प्रवक्ता नरेन्द्र सलूजा ने बयान में कहा कि सोशल मीडिया पर चल रही कांग्रेस प्रत्याशियों की सूची पूरी तरह से फ़र्ज़ी है, ऐसी कोई सूची कांग्रेस ने जारी नहीं की है. उन्होंने कहा -प्रत्याशी चयन की एक निश्चित प्रक्रिया होती है, उसी के बाद अधिकृत रूप से समय पर इसकी घोषणा की जाती है. यह सब भाजपा की साज़िश है, जो जानबूझकर ऐसी फ़र्ज़ी सूची जारी कर कांग्रेसजनो में फैले उत्साह को असंतोष में बदलना चाहती है. कांग्रेस उसकी ऐसी किसी भी साज़िश को कामयाब नहीं होने देगी.
Copyrights © Ghamasan.com