2 दिन बंद रहेंगे शराब के ठेके, जानिए तारीख और बंदी का कारण

Deepak Meena
Published on:

Lok Sabha Election 2024 : उत्तर प्रदेश के नोएडा और गाजियाबाद में आगामी लोकसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर प्रशासन ने ड्राय डे घोषित किया है। इसके तहत, 24 अप्रैल शाम 6 बजे से 26 अप्रैल शाम 6 बजे तक इन दोनों शहरों में शराब और बीयर की बिक्री और खरीद पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा।

गौतम बुद्ध नगर के जिलाधिकारी ने आदेश जारी करते हुए कहा है कि चुनाव आयोग के निर्देशों के अनुसार मतदान के 48 घंटे पहले से शराब की बिक्री पर रोक लगाई जाती है। इस दौरान यदि कोई व्यक्ति या दुकानदार आदेश का उल्लंघन करता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

ड्राय डे के दौरान शराब और बीयर की दुकानों के अलावा, क्लब, बार, रेस्टोरेंट और होटल में भी शराब परोसी नहीं जा सकेगी। लोगों से अनुरोध किया गया है कि वे आदेश का पालन करें और शराब का सेवन न करें।

चुनावों के दौरान शराब की बिक्री पर प्रतिबंध लगाने का उद्देश्य मतदान को शांतिपूर्ण और निष्पक्ष तरीके से संपन्न कराना है। गौरतलब है कि, इस साल लोकसभा चुनाव 7 चरणों में हो रहा है। पहले चरण का मतदान 19 अप्रैल को हुआ था और दूसरे चरण का मतदान आने वाली 26 अप्रैल को होगा।