7 दिन में हटेगी पिपलियाहाना चौराहा की शराब दुकान, कलेक्टर ने दिया आश्वासन

diksha
Published on:

इंदौर। शहर के पिपलियाहाना चौराहा पर 4 दिनों पूर्व एक शराब की दुकान खोली गई है, रहवासियों द्वारा इसका विरोध किया जा रहा है. विधायक महेंद्र हार्डिया और पूर्व एमआईसी मेंबर इस मामले को लेकर कलेक्टर से मिलने पहुंचे थे. इस पर कलेक्टर ने 7 दिन में शराब दुकान स्थानांतरित करने का आश्वासन दिया है.

जो दुकान यहां खोली गई है वो मूसाखेड़ी में हुआ करती थी, इसे वहां से शिफ्ट करके पिपलियाहाना चौराहा के लेफ्ट टर्न पर आ गई है. जिसका रहवासियों द्वारा विरोध किया जा रहा है. शराब दुकान के आसपास बृजेश्वरी मेन एक्सटेंशन, साकार कुंज कालिंदी कुंज चौहान नगर सहित दर्जनभर कॉलोनी या है जहां हजारों परिवार निवास करते हैं. शराब दुकान से क्षेत्र का माहौल खराब हो सकता है इसे देखते हुए महिला, पुरुष और बुजुर्गों ने रहवासी संघ के साथ मोर्चा खोलते हुए दुकान अन्यत्र जगह स्थानांतरित करने की मांग की. 2 दिन से विधायक महेंद्र हार्डिया भी इस मुहिम में रहवासियों का साथ दे रहे थे और आज कलेक्टर से मुलाकात कर उन्हें मामले से अवगत कराया गया. जिसके बाद जनता के विरोध को देखते हुए कलेक्टर ने शराब दुकान 7 दिन में ठेकेदार को दूसरी जगह शिफ्ट करने का बोल दिया.

ठेकेदार को यह कहा गया कि या तो वह दूसरी जगह ढूंढें या जहां पहले दुकान थी वही लगा ले, रहवासी इलाके में नई जगह दुकान नहीं खोली जाएगी. कलेक्टर से मिले आश्वासन के बाद रहवासी खुश नजर आए और उन्होंने आंदोलन से जुड़े लोगों के साथ कलेक्टर मनीष सिंह और विधायक महेंद्र हार्डिया को धन्यवाद कहा.