Indore News : लायंस क्लब ऑफ इंदौर डिसेन्ट ने शहर के कई डॉक्टर को किया सम्मानित

Shivani Rathore
Published on:

Indore News : लायंस क्लब ऑफ इन्दौर डिसेन्ट ने सत्र 2023-24 के अंतर्गत संसार के सबसे महान सेवा कार्य करने वाले डाक्टर्स को सम्मानित किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता ला चपला कुमारा भार्गव ने की। मुख्य अतिथि के रुप में रीजन चेयरपर्सन, रीजन -1- ला सी पी हेड़ा उपस्थित थे।

इस अवसर पर ला डा.हेमा ढांढ ( पूर्व विभागाध्यक्ष ,व प्रोफेसर स्त्री रोग विशेषज्ञ ,एम वाय एच, एम जी एम मेडीकल कॉलेज, डॉ. विजय पावड़े, (जनरल फिजिशियन, ग्रैटर कैलाश हास्पिटल, डॉ. सुषमा झामड़ विशेषज्ञ व विभागाध्यक्ष स्त्री रोग,चोइथराम हास्पिटल, डॉ. . रेशमा खुराना प्रिन्सिपल इंडेक्स फिजियोथेरेपी व पैरा मेडीकल सांइसेस विभाग मालवांचल यूनिवर्सिटी, डॉ. शांतनु भार्गव मेडीकल एडमिनिस्ट्रेटर बॉम्बे हास्पिटल, डॉ. रश्मि व्यास होम्योपैथिक क्रॉनिक डिसीसेज विशेषज्ञ, और अन्य डॉक्टर को उपहार और सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया।

सभी डाक्टर्स ने विभिन्न कैम्प लगाने की जानकारी व सहयोग का प्रस्ताव रखा। कान्यकुब्ज नगर स्थित वृद्धाश्रम मे मल्टीविटामिनस की 2700 गोलियाँ दी जाएगी सभी डाक्टर्स ने टेबलेट्स को लाभदायक बताया। साथ ही पूर्व डिस्ट्रिक्ट गवर्नर ला डॉ. साधना सोडानी को भी सम्मान पत्र भेंट किया गया। इस अवसर पर ला नीता वैष्णव सचिव, ला अर्चना सिंह तोमर , कोषाध्यक्ष, ला कुसुम तिवारी उपाध्यक्ष ला प्रीति जैन ,चार्टर प्रेसिडेंट, एम जे एफ ला सुरजीत राजपाल,ला नीता पावड़े ला मीता दत्त, ला डॉ. हेमा ढांढ, ला कुसुम उपाध्याय, ला अनुराधा शर्मा उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन ला प्रीति जैन ने किया। आभार ला नीता वैष्णव ने प्रकट किया कार्यक्रम के बाद स्वल्पाहार का आयोजन किया गया।