बैंक खाते को जल्द ही करें आधार से लिंक, रुक सकती है वृद्धावस्था पेंशन

Shraddha Pancholi
Published on:

वृद्धावस्था पेंशन पाने वाले लाभार्थियों के लिए बड़ी खबर सामने आई हैं। अब उत्तर प्रदेश सरकार ने राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन योजना से आधार प्रमाणीकरण शुरू कर अपात्रों को बाहर करने का निर्णय लिया है। इसके जरिए जो लोग अन्य जगहों से पेंशन का लाभ ले रहे है उनके साथ अन्य अपात्र पेंशनर्स और मृतक को इस योजना से हटाना है। उसके बात जो पात्र होंगे और नए पत्रों को सरकार इस पेंशन योजना से जोड़ेगी।

दरअसल आधार प्रमाणीकरण के लिए लाभार्थीयो को अपने मोबाइल से या जनसुविधा केंद्र या फिर साइबर कैफे आदि के माध्यम से sspy-up gov. in पर जाकर लॉगिन करना होगा। लेकिन अगर इस बीच कोई परेशानी हो तो जिला समाज कल्याण अधिकारी कार्यालय में आधार कार्ड, बैंक अकाउंट नंबर, रजिस्ट्रेशन नंबर, मोबाइल नंबर के साथ आधार प्रमाणीकरण कर सकते हैं।

आपको बता दें कि आधार प्रमाणीकरण के बिना लाभार्थियों को पेंशन की सुविधा नहीं मिलेगी। आधार प्रमाणीकरण के लिए लाभार्थियों के घर घर जाकर उनका प्रमाणीकरण किया जाएगा। इसके लिए समाज कल्याण विभाग ने श्रीट्रान इंडिया लिमिटेड की मदद ली।

Must Read- आठवां वेतन आयोग: कर्मचारियों की सैलरी पर लिया गया बड़ा निर्णय, जानें कब बढ़ेगा महंगाई भत्ता और पेंशन
दरअसल राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन योजना का लाभ कही अपात्र लोग ले रहें है। जिसको लेकर अब सख्त कदम उठाये जा रहे है। इसको लेकर सरकार ने आधार प्रमाणीकरण करना अनिवार्य कर दिया है। जिनका भी बैंक खाते से आधार कार्ड लिंक नहीं है, वो जल्द ही अपना बैंक खाता आधार से लिंक करवा लें। ऐसा नही करने पर पेंशन की किस्त खाते में नहीं डाली जाएगी। ऐसी असुविधा से बचने के लिए आधार और बैंक खाते को आपस मे लिंक करवा लें।