बीते साल इटली की तरह कोरोना के घेरे में यूरोप, अस्पतालों में लगी मरीजों की भीड़

Mohit
Published on:
corona deaths in america

नई दिल्ली : कोरोना वायरस का संक्रमण दुनियाभर में एक बार फिर बढ़ता दिखाई दे रहा है. वहीं मध्य यूरोपीय देशों में कोरोना के मामलों में तेजी देखने को मिल रही है. हंगरी में कोरोना संक्रमण की बढ़ी संख्या के चलते अस्पतालों में काफी भीड़ जमा हो रही है.

जानकारी के अनुसार, हंगरी यूरोप में कोरोना की तीसरी लहर का केंद्र बनकर उभरा है. दूसरी ओर भारत में भी कोरोना का कहर तेज हो रहा है. इसका सबसे बड़ा केंद्र महाराष्ट्र बना हुआ है. सिर्फ अकेले महाराष्ट्र में बुधवार को करीब 31 हजार से ज्यादा नए मामले सामने आए है.

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यूरोप में बीते साल कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित देशों में इटली और यूके रहे थे. इटली में कोरोना के हालत ने दुनियाभर की निगाहें खींची थीं. वो कोरोना का शुरुआती समय था. अब हंगरी की स्थिति इटली की तरह बनती दिखाई दे रही है. जो की काफी चिंताजनक है.