Site icon Ghamasan News

Vastu Tips: नए साल में अमीर बनने के लिए घर में लगाएं ये 3 चमत्कारी पौधे, हर दिन होगी धन की वर्षा

Vastu Tips: नए साल में अमीर बनने के लिए घर में लगाएं ये 3 चमत्कारी पौधे, हर दिन होगी धन की वर्षा

Lucky Plants for Money: हमारे जीवन में वास्तु शास्त्र का बहुत ही खास महत्व माना जाता है। बता दें वास्तु शास्त्र में कहा गया है की हर चीज में ऊर्जा होती है, फिर चाहे वह सकारात्‍मक ऊर्जा हो या नकारात्‍मक ऊर्जा। इसकी यही वजह है कि घर हो या बाहर अपने आसपास कोई भी ऐसी चीज नहीं रखना चाहिए, जो कि नकारात्‍मक ऊर्जा वाली हो।

इस नकारात्‍मक ऊर्जा से हमारे जीवन में आर्थिक तंगी, तरक्‍की में रुकावट और कई तरह की बीमारी इसके अलावा रिश्‍तों में खटास पैदा कर देती है। वहीं अगर हमारे आसपास सकारात्‍मक चीजों के होने से घर में बरकत, सुख, समृद्धि आती है। ऐसे में वास्‍तु शास्‍त्र में कुछ पेड़-पौधों को धन-दौलत पाने के लिए बेहद शुभ माना गया है। यदि इन पौधो को घर में लगाया जाए तो पैसा चुंबक की तरह खिंचा चला आता है। बता दें नया साल 2024जल्द आने वाला है। यदि आप आने वाले नए साल में आर्थिक तंगी से उभरना चाहते है तो, ये पौधे को अपने घर में जरूर लगाए।

इन पौधों को लगाए

चंपा – चंपा के पौधों की इसीलिए खास होते है क्योंकि ये हमेशा हरे-भरे रहते हैं। इसके हल्‍के-पीले रंग के फूल खूबसूरत होते हैं और नकारात्‍मक ऊर्जा को तेजी से खत्‍म कर देते हैं।अगर जिस घर में भी चंपा का पौधा लगा होगा, वहां पर हमेशा सकारात्‍मकता रहती है।

चमेली – चमेली का पौधा अपनी हल्की-हल्की खुशबू, खूबसूरत फूलों के लिए जाना जाता है। वास्‍तु शास्‍त्र में भी चमेली के पौधे को बहुत शुभ माना गया है। इस पौधों को घर में लगाने से सदस्‍यों का आत्‍मविश्‍वास बढ़ता है।

रातरानी – अगर आप अपने घर में रातरानी का पौधा लगाते है, तो ये फूल पूरे वातावरण को महका देते हैं। इन फूलों की खुशबू तनाव कम करती है और मानसिक सुख-शांति देते हैं ,वैवाहिक सुख बढ़ाते हैं। इसके अलावा तरक्‍की और धन लाभ के नए रास्‍ते बनाते हैं।

Exit mobile version