नेपानगर के रिहायशी इलाके से पकड़ा गया तेंदुआ

Mohit
Published on:

बुरहानपुर जिले के नेपानगर के रिहायशी इलाके में आए दिन दिखने वाला तेंदुआ आखिरकार रविवार को पकड़ा गया। वन विभाग के पिंजरे में तेंदुआ कैद हो गया। बता दें नगर के वार्ड क्रमांक 24 में वन विभाग को तेंदुए के होने की सूचना मिली थी। जिसके बाद विभाग ने तीन दिन तक सर्चिंग कर यहां पिंजरा लगवाया था। रविवार को तेंदुआ इसमें जा फंसा। उसे देखने के लिए सुबह क्षेत्र में काफी भीड़ इकट्ठा होने के कारण मौके पर वन विभाग को पुलिस बुलानी पड़ी।

जिसके बाद पिजरे में कैद तेंदुए को पकड़कर फॉरेस्ट रेंज कार्यालय लाया गया। अब उसे जंगल में छोड़ा जाएगा। सम्भवतः ओंकारेश्वर के जंगल में तेंदुए को छोड़ा जाएगा। गौरतलब है कि जंगल से वन्यजीव खाना पानी की तलाश में अब ग्रामीण क्षेत्रों के रिहायशी इलाकों तक पहुंच रहे हैं। बीते दिनों की कुछ घटनाओं के कारण जंगल से लगे गांवों के लोगों द्वारा पूरी सतर्कता बरती जा रही ।