MP News : विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में सरकार बना ली है। चुनाव जीतने के बाद अब सीएम के चेहरे को लेकर लगातार बैठकों का दौर चल रहा है, लेकिन अभी तक कोई भी नाम फाइनल नहीं हो पाया है। इस बीच खबर आ रही है कि मध्यप्रदेश में विधायक दल की बैठक सोमवार शाम 7:00 बजे होगी।
मध्यप्रदेश में सरकार बनाने के बाद पीएम के चेहरे को लेकर चर्चाएं चल रही है, लेकिन अभी तक किसी का नाम भी फाइनल नहीं हो पाया है, क्योंकि इस बार सीएम के कई दावेदार है। शिवराज सिंह चौहान के अलावा केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल, नरेंद्र सिंह तोमर, ज्योतिरादित्य सिंधिया और कैलाश विजयवर्गी भी सीएम की दौड़ में चल रहे हैं।
हालांकि अब देखना होगा कि सोमवार को होने वाली विधायक दल की बैठक में किस नाम पर मोहर लगती है। फिलहाल मध्यप्रदेश की जनता भी कम को लेकर काफी ज्यादा उत्साहित है। मध्यप्रदेश की तरह छत्तीसगढ़ और राजस्थान में भी सीएम के चेहरे को लेकर लगातार बैठक का दौर चल रहा है, लेकिन अभी तक किसी का नाम फाइनल नहीं हुआ है।