देश की सर्वकालीन महान एथलीट राज्य सभा सदस्य पीटी उषा भारतीय ओलंपिक संघ की पहली महिला अध्यक्ष होगी,इस अति महत्वपूर्ण पद पर एक पूर्व अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी का काबिज होना एक सुखद पहलू हैं, बैडमिंटन की अलकनंदा अशोक भारतीय ओलंपिक संघ की उपाध्यक्ष या सह सचिव बनेगी, अजय एच पटेल वरिष्ठ उपाध्यक्ष और सहदेव यादव कोषाध्यक्ष होंगे, भारतीय ओलंपिक संघ के बहुप्रतीक्षित चुनाव 10 दिसम्बर को है, चुनाव अधिकारी निवृत्त आइएएस अधिकारी उमेश सिन्हा ने बताया कि नामांकन दाखिल करने की तारीख 27 नवम्बर तक अध्यक्ष, वरिष्ठ उपाध्यक्ष और कोषाध्यक्ष पद पर एक -एक नाम ही आया, तीनों का निर्विरोध निर्वाचित होना तय हो गया हैं.
उपाध्यक्ष और सह सचिव के लिए क्रमशः तीन और चार प्रत्याशी हैं एक-एक महिला और एक-एक पुरुष का चयन होना हैं, उपाध्यक्ष पद पर भारतीय बैडमिंटन संगठन उपाध्यक्ष अलकनंदा अशोक के साथ ही राजलक्ष्मी सिंहदेव और अंतरराष्ट्रीय निशानेबाज गगन नारंग हैं, अलकनंदा सह सचिव पद पर भी है,सुमन कौशिक और शालिनी ठाकुर चावला दो अन्य महिला एवं फुटबॉल के कल्याण चौबे सह सचिव पद की अन्य प्रत्याशी हैं, अलकनंदा के अलावा शालिनी ठाकुर चावला भी दो पद की प्रत्याशी हैं, उन्होंने कार्यकारिणी सदस्य के लिए भी नाम भरा है.
भारतीय बैडमिंटन संगठन महासचिव संजय मिश्रा ने बताया कि इस चुनाव को लेकर काफी गहमागहमी हैं, अलकनंदा अशोक उपाध्यक्ष बन जाएंगी ऐसी उम्मीद हैं, नाम वापसी 1दिसम्बर तक है, निर्विरोध के भी प्रयास जारी रहेंगे, प्रत्याशियों की अंतिम सूची 4दिसम्बर को जारी होगी, छह कार्यकारिणी सदस्य चुने जाने हैं जिसमें से दो एस एम ओ( SMO) में से होंगे याने डोला बनर्जी (तीरंदाजी)और योगेश्वर दत्त (कुश्ती)का चयन दो एस एस ओ(Sports person of outstending merit)के ही नाम आने से तय हैं,बाकी 12में से 4 सदस्य चुने जाएंगे.
58वर्षीय पिलावुल्लाकन्दी थेक्केपरम्बिल उषा उडनपरी के साथ ही पयोलि एक्सप्रेस के नाम से भी चर्चित है,केरल की उषा की एथलेटिक्स एकेडमी भी हैं, एशियाई खेलों (1982 से 1994 तक )में चार स्वर्ण सहित 11पदक हासिल करने वाली उषा 1984 लासएंजेलिस (अमेरिका) ओलंपिक में एक सेकंड के एक सौवें हिस्से के अंतर से कांस्य पदक पाने वंचित हो गई थी, वे रोमानिया की क्रिस्टीना कोजोकारु से पिछड़ ओलंपिक की 400मीटर बाधा दौड़ में चौथे स्थान पर रही.
1986के एशियाई खेलों सोल, दक्षिण कोरिया में उषा ने 200और 400मीटर दौड़, 400मीटर बाधा दौड़ और 4×400मीटर रिले दौड में चार स्वर्ण एवं 100मीटर दौड़ में रजत पदक हासिल किया, 1982 एशियाई खेलों नईदिल्ली में भी 100और 200मीटर दौड़ में पदक अर्जित किया, वरिष्ठ उपाध्यक्ष निशानेबाजी के अजय एच पटेल गुजरात स्टेट को-आपरेटिव बैंक एवं अहमदाबाद डिस्ट्रिक्ट को-आपरेटिव बैंक के चेयरमैन हैं