साउथ की सुपरस्टार और नेशनल क्रश एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) की फैन फॉलोइंग बेहद ज्यादा है। एक्ट्रेस दुनियाभर में बहुत ज्यादा फेमस हैं। वह साउथ इंडस्ट्री के साथ-साथ बॉलीवुड में भी अपनी अलग खास पहचान बना चुकी हैं। वह हमेशा अपने पिक्चर्स, वीडियो, फिल्मों और अपनी निजी लाइफ को लेकर हमेशा लाइमलाइट में बनी रहती हैं। बीते काफी समय से रश्मिका और विजय देवरकोंडा (Vijay Deverakonda) के अफेयर की अफवाहें सामने आ रही हैं। इन अनुमानों के मध्य रश्मिका का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में वह किसी को प्रपोज करती हुई दिखाई दे रही हैं।
Rashmika ने फैन को किया प्रपोज
View this post on Instagram
असल में, एयरपोर्ट से एक्ट्रेस का एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में उनका एक फैन रश्मिका से प्रश्न करता है कि तेलुगू में किसी लड़की को प्रपोज कैसे करें? इस question को सुनकर एक्ट्रेस स्माइल करने लगती हैं। इसके बाद वह अपने फैन से पूछती हैं आए हाय…क्या बात है…कोई है? उसके बाद रश्मिका अपने फैन को तेलुगू भाषा में प्रपोज करना सिखाती हैं। वह तेलुगू में कुछ वर्ड्स बोलती हैं। इस पर उनका फैन कहता है सेम टू यू और रश्मिका स्माइल कर देती हैं।
Also Read – पुरानी पेंशन योजना लागू पर CM खट्टर ने दिया ये बड़ा बयान, OPS योजना 2030 तक देश का कर देगी ये हाल
Vijay Deverakonda के साथ वायरल हुए थे Rashmika के फोटोज
Virosh at Dubai #VijayDeverakonda #RashmikaMandanna pic.twitter.com/VDfyNhlkel
— Rashmika VijayDeverakonda 💕 (@Rashmikavijay8) January 30, 2023
आपको बता दें कि बीते दिनों विजय देवरकोंडा दुबई में अपनी फैमिली के साथ वेकेशन मनाने गए थे। इसी दौरान विजय ने कुछ पिक्चर्स शेयर कीं, जो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो गई थीं। विजय की इन फोटोज में उनके कुछ फ्रैंड्स और रश्मिका साथ दिखाई दिए थे। इसके अतिरिक्त विजय ने अपने माता पिता की भी कुछ तस्वीरें शेयर की थीं। ऐसे में लोग ऐसी अटकलें लगा रहे थे कि रश्मिका विजय की फैमिली के साथ दुबई में वेकेशन मना रही हैं। हालांकि इन तस्वीरों को लेकर कोई ऑफिसियल पुष्टि नहीं हुई है। विजय देवरकोंडा और एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना के अफेयर में होने की खबरें बड़े लम्बे समय से उड़ रही हैं।
एक्ट्रेस के वर्क को लेकर बात की जाए तो हाल ही में उनकी फिल्म मिशन मजनू रिलीज हुई थी। फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर देखी जा सकती है। मिशन मजनू में अभिनेत्री के को स्टार सिद्धार्थ मल्होत्रा मुख्य रोल में नजर आए थे। फिल्म का निर्देशन शांतनु बागची ने किया है। रश्मिका शीघ्र ही रणबीर कपूर के साथ फिल्म एनिमल में नजर आने वाली हैं।
Also Read – Nawazuddin Siddiqui की बढ़ी मुश्किलें, पत्नी की शिकायत के बाद कोर्ट ने भेजा नोटिस, जानें पूरा मामला