आप सभी भी रात में सोते समय अक्सर सपने देखते ही होंगे। सपने में कई तरह की चीज़ें हम लोग देखते है। ऐसे में हर सपने का अपना एक मतलब शास्त्रों में बताया गया है। बता दे, सपने भविष्य में होने वाली अच्छी-बुरी घटनाओं की ओर संकेत करते हैं। ऐसे में यदि कभी सपने में सांप देखते है।
तो अपनी कुंडली में कालसर्प दोष हो सकता है। क्योंकि ऐसे संकेत कालसर्प दोष होने पर भी आ सकते हैं। बता दे, ऐसे में आपको कई तरह की परेशानियां आती हैं। इसको लेकर ज्योतिष में कई उपाय भी बताए गए है। जिनसे आप इस दोष को कम या समाप्त किया जा सकता है। आज हम आपको बताने जा रहे है सपने में देखने वाली हर चीज़ का मतलब तो चलिए जानते हैं।
ऐसे पहचाने कालसर्प दोष –
ज्योतिषों के अनुसार सपने में सांप दिखने पर लोग इसे सीधे कालसर्प दोष से जोड़ लेते हैं। लेकिन अगर सपने में सांप आपका पीछा कर रहे है, या फिर पानी में तैरता दिखाई दे रहे है या फिर हाथ-पैरों में लिपटा हुआ दिखाई दे रहे है तो आपकी कुंडली में कालसर्प दोष हो सकता है।
साथ ही सांप का बार-बार सपने में आना, सर्पदंश देखना और सांपों को लड़ते देखना भी कालसर्प दोष का संकेत हो सकता है। लेकिन अगर सपने में सांप का आपको काट रहा है तो भविष्य में आपको कोई गंभीर बीमारी भी हो सकती है। ऐसा होने पर तुरत किसी ज्योतिष से मिलकर उपाय कर लेना चाहिए।
इसके अलावा अगर आपके सपने में यदि सांप मंदिर के अंदर दिखे तो आपकी मनोकामनाएं पूरी होने वाली हैं। साथ ही यदि सांप शिवलिंग पर लिपटे हुए दिखें तो यह शिव कृपा का संकेत होता है। ऐसे लोगों को जल्द ही सभी कामों में सफलता मिलने लगती है। बता दे, सांप को पेड़ पर चढ़ते हुए देखना भी रुके हुए पैसे मिलने की तरफ इशारा करता है। सपने में सफेद सांप का दिखना बहुत ही शुभ बताया गया है इससे धन लाभ होता है।