Indore News : इंदौर की 11 साल की अवनि सीखा रही वैक्सीन स्लॉट बुकिंग

Shivani Rathore
Published on:

इंदौर : शहर में तेजी से फैली कोरोना महामारी को लेकर इन दिनों प्रशासन ने सख्ती के साथ स्थानीय जनता को कोरोना के प्रति जागरूक करने के लिए कई तरह के प्रयास किये है जिससे कोरोना मरीजों की संख्या में अब आए दिन कमी नजर आ रही है। वहीँ इन दिनों टीकाकरण अभियान भी चलाया जा रहा है, जो कोरोना को हराने  में एक बड़ी भूमिका अदा  करेगा।

ऐसे में अब बात की जाए टीकाकरण की तो उसके लिए देखा जा रहा है कई ऐसे लोग है जो टीकाकरण के लिए रजिस्ट्रेशन ऑनलाइन नहीं कर पा रहे है या किसी को स्लॉट की बुकिंग देखना समझ नहीं आ रहा है ऐसे लोगों के लिए शहर की 11 वर्षीय अवनि यादव ने अपना एक वीडियो सोशल मीडिया पर जारी किया है, जिसमें वह टीचर की तरह जानकारी देती हुई नजर आ रही है।

बताया जा रहा है अवनि द्वारा जारी किया गया है वीडियो इन दिनों जमकर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वहीं  दूसरी ओर बात की जाए इस छोटी बालिका की तो यह इंदौर के सेंट राफेल स्कूल में छठी कक्षा की छात्रा है, जो वीडियो के जरोये लोगों को टीकाकरण के लिए होने वाले रजिस्ट्रेशन के बारें में गाइड करती हुई नजर आ रही है।