जानें कैसे मिली सांसद लालवानी को महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट पर मुख्यमंत्री से सहमति

Shivani Rathore
Published on:

इंदौर : मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान अलग अवतार में नज़र आ रहे हैं। वे खुद मीटिंग्स में पूरी तैयारी कर आते हैं और बहुत तेज़ी से फैसले ले रहे हैं। बुधवार को इंदौर के दौरे पर थे और सांसद शंकर लालवानी ने कार्यक्रम के मंच से ही सीएम के शहर के विकास के लिए कई मांगें रखी जिस पर हाथों हाथ अनुमति मिल गई। आइए हम आपको इनसाइड स्टोरी बताते हैं कि सांसद शकर लालवानी की पुख्ता तैयारी और होमवर्क से कैसे बड़े-बड़े प्रस्ताव मंच पर ही मंज़ूर हो गए।

–  सांसद ने एयरपोर्ट विस्तार के लिए ज़मीन की मांग की और इंटरनेशनल लॉजिस्टिक्स हब के लिए भी ज़मीन मांगी

– सांसद ने इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर की भी मांग रखी

– सांसद लालवानी ने शहर के व्यस्ततम चौराहों पर फ्लाईओवर बनाने की बात रखी जिसे मंजूरी मिल गई

दरअसल, मुख्यमंत्री जब 1 जनवरी को इंदौर आए थे तो अधिकारियों को सांसद लालवानी के साथ बैठकर अगले 5 सालों की रुपरेखा बनाकर पर प्रेजेंटेशन देने की बात कही थी। इसी बीसह 6 जनवरी को ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर में इंदौर के 5 सालों के विकास पर आयोजित प्रेजेंटेशन में सांसद लालवानी की सोच, समस्याओं के दिए गए समाधानों और दूरदृष्टि से वे मुख्यमंत्री काफी प्रभावित नज़र आए।

पार्षद के तौर पर राजनीतिक जीवन शुरू करने वाले लालवानी के पास नगर निगम, भाजपा संगठन और आईडीए में काम करने का बेहद लंबा अनुभव है। लालवानी किसी भी प्रोजेक्ट के राजनीतिक नफा-नुकसान को भी बेहतर ढंग से समझते हैं।

इसके अलावा सांसद लालवानी उच्च शिक्षित है और लो प्रोफाइल रहते हैं जिससे अधिकारियों को अपनी बात बेहतर ढंग से समझा पाते हैं और अधिकारी वर्ग भी सांसद लालवानी के साथ सहज महसूस करता हैं।

सांसद बनने के बाद से ही लालवानी शहरी विकास के लिए बनी स्थायी संसदीय समिति के सदस्य भी है। इस समिति के सामने देशभर के शहरों की समस्याएं और चुनौतियों पर बात होती है। साथ ही लालवानी एमएसएमई के नेशनल बोर्ड मेंबर भी है। नितिन गड़करी के अध्यक्षता वाले इन बोर्ड में कोरोना के कठिन हालातों से देश के कारोबार को उभारने और व्यापारियों के पास लिक्विडिटी पहुंचाने में बेहद अहम भूमिका निभाई है। सांसद लालवानी के इस अनुभव का फायदा भी इंदौर के लिए मुख्यमंत्री को दिए प्रेजेंटेशन में नज़र आया।

ये पहला मौका था जब लगभग सभी सरकारी विभाग इंदौर के विज़न प्लान की बैठक में शामिल थे। सांसद लालवानी ने नगर निगम, आईडीए के अलावा एमपीआईडीसी, एयरपोर्ट, रेलवे जैसी संस्थाओं को भी इस अहम प्रेजेंटेशन की तैयारी के लिए बुलाया। इसी का नतीजा था कि मुख्यमंत्री इस प्रेजेंटेशन से बेहद प्रसन्न नज़र आए और कई योजनाओं को प्रदेश स्तर के लायक बताते हुए तेज़ी से इनके पायलट प्रोजेक्ट और स्टडी पर काम शुरू करने के लिए कहा।

सांसद ने ट्रैफिक के लिए अलग मास्टर प्लान की बात की वहीं ठेला जोन की व्यवस्था का आईडिया भी सांसद का ही था। सांसद ने नए एयरपोर्ट, रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड समेत भविष्य के लिए कई महत्वपूर्ण इंफ्रास्ट्रक्चर के लिए जमीन रिज़र्व रखने पर बात हुई।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सांसद लालवानी की तैयारी और होमवर्क से खुश थे और पीपल्याहाना फ्लाईओवर के लोकार्पण कार्यक्रम में शंकर लालवानी को ‘फ्लाईओवर मैन’ और कल्पनाशील मस्तिष्क का धनी कहकर संबोधित किया।