बॉलीवुड सुपरस्टार अक्षय कुमार की आगामी फिल्म लक्ष्मी बॉम घोषणा के बाद से ही अपने नाम को लेकर चर्चा और विवादों में बनी हुई है. वहीं जब फिल्म पर काम शुरू हुआ तब भी विवाद उपजा था. इसके बाद जब फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया गया तब भी इसके किरदार के नाम और फिल्म के नाम को लेकर विवाद देखने को मिला. वहीं अब जब फिल्म की रिलीज डेट काफी नजदीक है, ऐसे में इसके ठीक पहले विवादों को देखते हुए फिल्म के मेकर्स ने एक बड़ा कदम उठाया है. मेकर्स ने अब लगातार फिल्म के नाम को बदलने की मांग और विवाद को देखते हुए फिल्म का नाम सिर्फ ‘लक्ष्मी’ रखने का निर्णय लिया है. बता दें कि इससे पहले जब फिल्म का ट्रेलर जारी हुआ था, तो यूट्यूब से मेकर्स ने डिसलाइक बटन का ऑप्शन हटा दिया था.
ट्रेलर के पहले तक फिल्म के नाम को लेकर ही विवाद देखने को मिल रहा था, लेकिन जब फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ तो फिल्म में अक्षय कुमार के किरदार के नाम के कारण फिल्म पर लव जिहाद को बढ़ावा देने का आरोप लगा. बता दें कि इस फिल्म में अक्षय कुमार के किरदार का नाम आसिफ़ है. इस संबंध में मेकर्स को करनी सेना ने एक नोटिस थमाकर फिल्म का नाम बदलने की मांग की थी. इसमें बताया गया था कि लक्ष्मी बॉम्ब नाम माँ लक्ष्मी का अपमान है और हिंदुओं की भावनाएं भी इससे आहत होती है.
किन्नर बने है अक्षय कुमार…
इस फिल्म के माध्यम से सुपरस्टार अक्षय कुमार दर्शकों को एक नए रूप में देखने को मिलेंगे. वे इस फिल्म में एक किन्नर का किरदार अदा कर रहे हैं. इस फिल्म के माध्यम से दर्शकों के सामने ‘बॉलीवुड के खिलाड़ी’ यानी कि अक्षय कुमार साड़ी पहने हुए नज़र आएंगे. ‘लक्ष्मी’ फिल्म में अक्षय कुमार के साथ लीड रोल में अदाकारा कियारा आडवाणी देखने को मिलेगी. यह फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म पर दिवाली से ठीक पहले 9 नवंबर को रिलीज होगी.