लक्ष्मी बॉम्ब ट्रेलर : ‘खिलाड़ी’ ने ध्वस्त किए सारे रिकॉर्ड, पीछे छूटी सभी फ़िल्में

Akanksha
Published on:

बॉलीवुड के सुपरस्टार अक्षय कुमार की बहुप्रतीक्षित फिल्म लक्ष्मी बॉम्ब का ट्रेलर कल जारी कर दिया गया. 24 घंटे के भीतर ही इस फिल्म के ट्रेलर ने अब तक की सभी फिल्मों के ट्रेलर के व्यूज को पछाड़ दिया. लक्ष्मी बॉम्ब का ट्रेलर 24 घंटे के भीतर सबसे ज़्यादा देखा जाने वाला ट्रैलर बन गया. लक्ष्मी बॉम्ब के ट्रेलर को कल दोपहर जारी किया गया था और इसने आज 24 घंटे पूरे करने के साथ ही इस दौरान सबसे अधिक देखें जाने वाले ट्रेलर का तमगा भी पा लिया. 24 घंटे के भीतर लक्ष्मी बॉम्ब के ट्रेलर को 70 मिलियन यानी कि 7 करोड़ से भी अधिक व्यूज मिलें हैं. जबकि समाचार लिखे जाने तक ट्रेलर के व्यूज 95 मिलियन से अधिक हो चुके थे.

अक्षय कुमार और कियारा आडवाणी अभिनीत इस फिल्म के ट्रेलर को बॉलीवुड का भी भरपूर प्यार और साथ मिला है. बॉलीवुड निर्माता करण जौहर, अभिनेता वरुण धवन, कृति सेनन, तापसी पन्नू, भूमि पेडनेकर, कृति खरबंदा और सिद्धार्थ मल्होत्रा आदि ने इस ट्रेलर को जमकर सराहा है.

बता दें कि यह एक हॉरर कॉमेडी फिल्म है. ट्रेलर में देखा जा सकता है कि एक ट्रांसजेंडर व्यक्ति की आत्मा अपना बदला लेने के लिए बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार के भीतर प्रवेश कर जाती है. इस फिल्म में उनके साथ अहम रोल में कियारा आडवाणी होगी. फिल्म दिवाली के मौके पर 9 नवंबर को रिलीज होने जा रही है.