इन्दौर। आयुक्त प्रतिभा पाल द्वारा स्थाई, विनियमित, अस्थाई, संविदा पर नियुक्त कर्मचारियोें, मस्टर कर्मचारियों/श्रमिकों के वेतन एरियर, विभागीय जांच, समयमान वेतनमान, क्रमोन्नति, अनुकम्पा नियुक्ति, विनियमितिकरण, नियमितिकरण आदि से संबंधित समस्याओं के निवारण के लिए निगम मुख्यालय पर कर्मचारी समस्या निवारण शिविर का आयोजन किया जा रहा है, उक्त शिविर का शुभारंभ माननीय संभागायुक्त एवं प्रशासक डाॅ पवन कुमार शर्मा द्वारा कल सुबह 11ः30 बजे निगम प्रांगण में किया जावेगा। उक्त शिविर में ही स्वच्छता के लिए जनजागरुकता हेतु एक स्वच्छता बैण्ड ऑन व्हील (रथ) का शुभारंभ भी किया जावेगा तथा मुकबधिर बच्चों द्वारा स्वच्छता का पंच पर गाये गए गान का लांचिंग भी उक्त कार्यक्रम में किया जावेगा।
आयुक्त पाल ने बताया कि, निगम के स्थायी, विनियमित, अस्थाई, मस्टर श्रमिक, संविदा कर्मचारी और विशेषकर सफाई मित्रों को वेतन एरियर, विभागीय जांच, समयमान वेतनमान, क्रमोन्नति, अनुकम्पा नियुक्ति, विनियमितिकरण, नियमितिकरण आदि से संबंधित समस्याओं में होने वाली कठिनाईयां तथा कर्मचारियों की समस्या का निवारण समय पर निवारण करने की दृष्टि से निगम द्वारा निगम मुख्यालय में शिविर का आयोजन दिनांक 28, 29, 30 नवम्बर व 01 दिसम्बर तक किया जावेगा जिसके अन्तर्गत निगम के सफाई मित्र दिनांक 28 व 29 नवम्बर 2020 को प्रातः 12 से शाम 4 बजे तक तथा अन्य कर्मचारी अपनी समस्या से संबंधित प्रकरणो के निराकरण हेतु दिनांक 30 नवम्बर व 1 दिसम्बर 2020 को प्रातः 12 से शाम 4 बजे तक समस्या का निवारण हेतु अपने आवेदन दे सकेंगे। कर्मचारियों द्वारा दिये गये आवेदन रजिस्टर में इन्द्राज कर उनका यथोचित निराकरण निर्धारित समयावधि में किया जावेगा।
आयुक्त पाल द्वारा आज शिविर स्थल का निरीक्षण भी किया गया तथा निर्देश भी दिये गये कि, शिविर में कोरोना संक्रमण के प्रोटोकाल का पूर्ण रुप से पालन किया जाना भी सुिनश्चित किया जावे। शिविर में आने वाले सभी कर्मचारी मास्क अनिवार्य रुप से लगाकर आवें तथा शिविर में आवेदन लेने हेतु सोश्ल डिस्टेन्सिंग का पालन करने के लिए झोनवार प्रत्येक झोन तथा मुख्यालय की अलग अलग आवेदन लेने हेतु सोश्ल डिस्टेन्सिंग के साथ टेबल लगायी जावें। शिविर में मास्क एवं सेनेटाईजर की व्यवस्था भी रखी जावें।
स्वच्छता बैण्ड ऑन व्हील (रथ) का शुभारंभ
आयुक्त पाल द्वारा बताया गया कि, उक्त शिविर में स्वच्छता बैण्ड ऑन व्हील (रथ) का शुभारंभ भी किया जावेगा। उक्त रथ शहर के विभिन्न स्थानों, मार्गो, चैराहा, कालोनियों आदि स्थानों पर जाकर नागरिकों को स्वच्छता के प्रति गीतसंगीत के माध्यम से जागरुक करेगा।
मूकबधिर बच्चों द्वारा गाये गए स्वच्छता के पंच गान का होगा लांचिंग
आयुक्त प्रतिभा पाल ने बताया कि, उक्त शिविर में ही स्वच्छता के पंच का गान मूक बधिर बच्चो द्वारा बहूत ही सुंदरता के साथ गाया गया है। मुकबधिर बच्चों द्वारा स्वच्छता के पंच गाये गए गान का लांचिंग भी शिविर में किया जावेगा।