इन्दौर (Indore News) : स्मार्ट सिटी सीईओ श्री ऋषभ गुप्ता ने बताया कि दिनांक 16 सितंबर 2021 को सांसद श्री शंकर लालवानी एवं स्मार्ट सिटी कार्यपालक निर्देशक व आयुक्त सुश्री प्रतिभा पाल द्वारा स्मार्ट सीड इक्युबेशन सेंटर में INNOCITY की लॉन्चिंग शाम 4 बजे 3rd फ्लोर, ICCC बिल्डिंग, AICTSL बस स्टॉप, गीता भवन में लांच होगा।
स्मार्ट सिटी सीईओ श्री गुप्ता ने बताया कि INNOCITY CIIE (IIM अहमदाबाद) द्वारा निर्मित स्टार्टअप इक्युबेशन मॉडल है जिसके अन्तर्गत इन्दौर शहर के स्टार्टअप और इन्टरप्रेन्योर को अनेक तरह की सुविधा एवं मार्गदशन दिया जावेगा। जिसमें स्टार्टअप के लिए इन्वेस्टर्स, पिचिंग, फंडिंग, एक्सस्लेरेशन और इन्क्यूबेशन जैसी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएगी।
लांचिंग हेतु स्टार्टअप एवं इन्टरप्रेन्योर को आमंत्रित किया गया है। कार्यक्रम के लिये अधिक जानकारी हेतु सम्पर्क करें:- श्री आदित्य व्यास : 92140-94775 इन्दौर स्मार्ट सीड इक्युबेशन सेंटर 5 अगस्त से शुरू हो चुका है और शहर के कई इन्टरप्रेन्योर ने अपनी रूचि दिखाई व सेंटर से अपना कार्य करना शुरू भी किया है।