नए साल के शुरू होते ही इंदौर में कोरोना का विस्फोट भी शुरू हो चुका है. 6 जनवरी को इंदौर शहर में कुल 190 कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए. नए साल में 4 जनवरी और 6 जनवरी को पांच-पांच मौते हुई है.
जनवरी के 6दिनों में बुधवार तक इंदौर में 969 नये पाजीटिव और 23 मौतें हुई है. इंदौर में कोरोना से कुल मौतों का आंकडा नौ सौ पहुंच गया है. म.प्र.में 6जनवरी को 730 नये पाजीटिव और 8,576 मौजूदा पाजीटिव केस दर्ज किये गए, जिनमे 8 लोगों की मौत भी हो गई. आज 6 जनवरी को 26,735 टेस्ट में से 26,005 नेगेटिव टेस्ट दर्ज किये गए.
म.प्र. में अब तक कुल टेस्ट 48 लाख से ज्यादा हो चुके है, जिसमें इंदौर के 6,92721 टेस्ट शामिल है. भोपाल 152 ,जबलपुर 36 ,ग्वालियर 28,रीवा 21,रतलाम 18,उज्जैन, सागर और राजगढ़ 15-15, बैतूल और होशंगाबाद 14, धार और मंदसौर13 केस दर्ज किये गए.
सिंगरौली में 1-1एवं बुरहानपुर में 2 नये पाजीटिव सामने आए. भोपाल 586 ,जबलपुर 243 ,ग्वालियर 208 , सागर 148, उज्जैन 103,खरगोन 97 ,रतलाम और दमोह 78-78,होशंगाबाद 61 ,छिंदवाडा 43 मौतें सहित म.प्र . में 3,675 की मृत्यु हो चुकी है. इंदौर में 2,563 , भोपाल में 2,009 और जबलपुर में 410 मौजूदा पाजीटिव ,ग्वालियर में 284,रतलाम में 229,उज्जैन में 217,रीवा में 167, मंदसौर में 153,खरगोन में 148,सागर में 140,दमोह में 139,बैतूल में 131मौजूदा पाजीटिव संख्या दर्ज की गई.
इंदौर में 56,106 मरीजों में से 52,643 ठीक हो चुके है. आज 146 डिस्चार्ज, पुराने डिस्चार्ज शून्य, आज 4,710 टेस्ट में से 4,512 नेगेटिव, 190 पाजीटिव, 9 रिपीट पाजीटिव, आज 2,559 सैंपल और 2,381 रैपिड एंटीजन सैंपल.
जबलपुर में 15,741में से 15,088 ठीक हो चुके है. आज 28 डिस्चार्ज, आज लगातार दूसरे दिन कोई मौत नही,1,725 टेस्ट और 1,603 सैंपल, अब तक 2,64,939 टेस्ट लिए।