दिवंगत टीआई वास्कले का परिवार अब है मेरा परिवार – मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान

bhawna_ghamasan
Published on:

इंदौर। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने गत दिवस नेमावर की जामनेर नदी में डूब रहे व्यक्ति को बचाने की कोशिश में जान गंवाने वाले बड़वानी जिले के ग्राम कोयड़िया निवासी साहसी दिवंगत टीआई राजाराम वास्कले के प्रति गहरी शोक संवेदनाएं व्यक्त की।

बड़वानी स्थित सर्किट हाउस पर मीडिया के समक्ष कहा कि रविवार को दुर्भाग्यपूर्ण दुर्घटना में हमने मप्र शासन का जांबाज सिपाही खो दिया है। उनके कर्तव्यनिष्ठा अधिकारी ने अपने कर्तव्य की पूर्ति करते हुए बलिदान दिया है, उनके साहस की पूर्ति कभी नही की जा सकती है। पद पर रहते हुए उन्होने जो सेवाएं दी है शासन सदैव उनका आभारी रहेगा। टीआई वास्कले का परिवार अब मेरा परिवार है, परिवार को शासन की ओर से 1 करोड़ रुपये की सम्मान निधि प्रदान की जाएगी। साथ ही उनका अंतिम संस्कार पूरे राजकीय सम्मान के साथ किया जाएगा। मप्र शासन के प्रतिनिधि के रूप में प्रदेश शासन के मंत्री प्रेमसिंह पटेल ने स्व. वास्कले के अंतिम संस्कार में भाग लिया।