कल रात को 56 दुकान पर हुई भीड़ ने पूरे शहर को डरा दिया

Akanksha
Published on:

इंदौर। इंदौर शहर कोरोना संक्रमण का सबसे प्रभावी दौर झेल रहा है। इसी बीच शहर के कई इलाकों की तस्वीरें वायरल हो रही है। जहां भारी भीड़ दिखाई दे रही है और भीड़ में मौजूद लोग मास्क पहनने के प्रति भी लापरवाह दिखाई दे रहे हैं। बिगड़े हालातों के बीच नगर निगम ने अब एक बार फिर मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए सख़्त अभियान शुरू करने की तैयारी कर ली है। नगर निगम ने तय किया है कि शहर भर में 100 से अधिक टीमों को तैनात किया जाएगा। ये टीम लोगों को मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग के प्रति जागरूक करेगी और उसके साथ-साथ लापरवाही बरतने वाले लोगों के खिलाफ चालानी कार्रवाई भी की करेगी। हालांकि नगर निगम ने करीब डेढ़ महीने पहले भी सख्त अभियान शुरू किया था। लेकिन राजनीतिक दबाव के चलते यह अभियान बीच में ही रोकना पड़ा था। अब जब क्राइसिस मेनेजमेंट कमेटी में बड़ा फेरबदल हुआ है तो निगम को एक बार फिर कार्रवाई के लिए बल मिला है। यहीं वजह है कि नगर निगम ने भी सख़्ती के लिए कमर कस ली है। उम्मीद है कि एक-दो दिन के भीतर नगर निगम की टीमें शहर में सख़्ती बरतते दिखाई देगी।
इसी बीच निगम कमिश्नर प्रतिभा पाल ने जनता के लिए विशेष अपील भी जारी की है। प्रतिभा पाल ने कहा है कि सुरक्षा के साधनों के के माध्यम से ही कोविड-19 से स्वयं को सुरक्षित रखा जा सकता है। इसलिए अनिवार्य रूप से इनका इस्तेमाल किया जाना चाहिए। हमारा प्रयास शहर को स्वस्थ बनाये रखने का है। जिसके लिए सामूहिक प्रयासों की आवश्यकता है।

इसी माहौल के बीच ये जानकारी भी मिल रही है, कि शहर को अनलॉक करने में जल्दबाजी दिखाने वाले जनप्रतिनिधियों ने हालात के मद्देनजर अपने कदम पीछे खींच लिए है।