RTE नि:शुल्क प्रवेश सत्र 2020-21 के लिए अंतिम तिथि जारी

Share on:

उज्जैन : जिला परियोजना समन्वयक जिला शिक्षा केन्द्र द्वारा जानकारी दी गई कि कोविड-19 के कारण शिक्षा का अधिकार अधिनियम के तहत सत्र 2020-21 में प्रवेश नहीं हो पाये थे, इस कारण जो बच्चे आयु अनुरूप 2020-21 में पात्रता रखते थे, ऐसे पात्र बच्चों को जिनकी आयु 16 जून 2020 की स्थिति में न्यूनतम तीन वर्ष और अधिकतम सात वर्ष होगी, उनके लिये जिले के 1004 अशासकीय स्कूलों की प्रथम प्रवेशित कक्षा की 25 प्रतिशत सीटों पर सत्र 2020-21 के लिये नि:शुल्क प्रवेश हेतु ऑनलाइन आवेदन आगामी एक सितम्बर से प्रारम्भ होंगे।

ऑनलाइन आवेदन करने की अन्तिम तिथि 11 सितम्बर 2021 है। 13 सितम्बर तक जनशिक्षा केन्द्र पर सत्यापन करा सकेंगे। 16 सितम्बर लॉटरी के माध्यम से स्कूल आवंटन होगा। ऑनलाइन आवेदन में यदि त्रुटि हो जाये तो उसे सुधारने की ऑनलाइन सुविधा दी गई है। स्कूल आवंटन होने पर आवेदक 17 सितम्बर से 25 सितम्बर तक आवंटन-पत्र डाउनलोड कर आवंटित स्कूल में उपस्थित होकर प्रवेश प्राप्त करेंगे।

ऑनलाइन आवेदन के पश्चात पास के जनशिक्षा केन्द्र पर जाकर पालक को मूल दस्तावेजों से सत्यापन कराना होगा। सत्यापन के अभाव में आवेदन प्रवेश हेतु लॉटरी में सम्मिलित नहीं हो सकेंगे। जिले में 60 जनशिक्षा केन्द्रों पर 300 सत्यापनकर्ता की ड्यूटी लगाई गई है। जो 2 सितम्बर से 13 सितम्बर तक की अवधि में कार्यालयीन समय प्रात: 11 बजे से शाम 5 बजे तक सत्यापन का कार्य करेंगे।